अकसर हम अपनी शादी ब्याह में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बुलाने के लिए इन्विटेशन कार्ड बनवाते हैं। ताकि उनको होने वाले प्रोग्राम की सारी जानकारी एक कार्ड के माध्यम से दे सकें। पहले के समय में तो लोग बड़े ही साधारण से कार्ड बनवाते थे, लेकिन जैसे समय बदला वैसे ही इन्विटेशन कार्ड का ट्रेंड भी बदला।
अब लोग कार्ड बगैहरा पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च करते ताकि वह थोड़ा यूनिक लगे। ताकि लोग उनके कार्ड को लंबे समय तक याद रखें। कुछ कार्ड तो ऐसे भी होते है जो इतने यूनिक होते है कि, वह सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो जाते हैं आपने अनोखे पन की वजह से।

तो आज हम भी आपको एक ऐसे ही अनोखे कार्ड के बारे में बताएंगे जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल हरियाणा के परिवार ने भी हरियाणवी भाषा में एक ऐसा ही कार्ड छपवाया। जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिखवा दिया कि रिश्तेदार कार्ड को देखने के बाद सोच में पड़ गए कि जाना है या नहीं।
बता दें कि ये कार्ड वैसे तो बहुत साल पुराना है, लेकिन फिर भी आपने अनोखे पन की वजह से सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। दरअसल इस कार्ड पर बहुत ही हैरान करनें वाली चीजें लिखीं हुई है, जिन पढ़ के लोग हैरान हो गए हैं।

इन्विटेशन कार्ड ज्यादातर हिंदी या इंग्लिश में होते हैं। लेकिन यह कार्ड अपनी क्षेत्रीय भाषा यानि की हरियाणवी में छपा हुआ है, जो कि बहुत ही कम देखने को मिलता है।इस कार्ड पर सबसे पहले “गणेश महाराज जी की जय” लिखीं हुई है। उसके बाद सब कुछ हरियाणवी भाषा में ही लिखा है।
यहां तक कि दूल्हा और दुल्हन की जगह भी छौरा और छौरी लिखा हुआ है।इसके अलावा इस कार्ड पर एड्रेस,प्रोग्राम और दिन तारीख भी हरियाणवी भाषा में लिखी हुई है। वैसे इस कार्ड पर लिखीं तारीक से पता चल रहा है कि ये कार्ड साल 2015 का हैं।