जो लोग इन दिनों तीर्थ यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, यह खबर उनके लिए बड़े काम की है। क्योंकि स्वदेश दर्शन कराने के लिए 16 दिसंबर को जालंधर से स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलेगी। इस ट्रैन से आप द्वारिकाधीश से लेकर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर सकते हैं।
इस लिए IRCTC ने आठ दिन और सात रात का टूर पैकेज निकाला है, जिसमे उन्हें अलग अलग सेवा मिलेगी। इस टूर पैकेज के लिए आपकों सिर्फ 15 हज़ार 210 रुपये देने होंगे। इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव छावनी स्टेशन पर भी होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस टूर पैकेज में आपकों साबरमती,द्वारका, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर और सोमनाथ के दर्शन कराए जाएंगे। ये स्वदेश दर्शन पर्यटन ट्रेन केवल 16 से 23 दिसंबर तक ही 15 हजार 210 रुपये का ये स्पेशल ऑफर दे रहीं हैं।
इसी के साथ बता दें कि ये ट्रेन पहले दिन जालंधर से रवाना होकर चंडीगढ़, अंबाला कैंट, दिल्ली सफदरगंज और पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। दूसरे दिन पुरानी दिल्ली से होते हुए ये ट्रेन उज्जैन पहुंचेगी। जहां पर रात्रि के ठहराव के बाद ये ट्रेन तीसरे दिन उज्जैन से साबरमती पहुंचेगी।
ठीक इसी तरह पांचवे दिन ये ट्रेन द्वारका पहुुंचेगी और यहां के सभी मंदिरों के दर्शन करवाते हुए,छठे दिन गुजरात के वेरवाल जंक्शन पहुंचेगी। सातवें दिन ट्रेन दिल्ली और यहां से होते हुए आठवें दिन ट्रेन वापस तड़के जालंधर पहुुंचेगी।
यात्रियों के सफर को आरामदायक और सुविधजनक बनाने के लिए IRCTC स्वेदश दर्शन पर्यटन ट्रेन का संचालन आधुनिक एलएचबी रेक के साथ करने की योजना बना रही।जो लोग इस पैकेज का लाभ उठाना चहाते है, वह वेबसाइट और टोल फ्री नंबर से पूरी जानकारी ले सकते हैं। ताकि बाद में किसी तरह की सामना न करना पड़े।