हरियाणा में जिन लोगों को वीआईपी नंबर का वाहन चलाने का शौक, अब उनका शौक जल्दी ही पूरा होने वाला है। क्योंकि अब बहुत जल्द ही सीएम और मंत्रियों की गाड़ियों के वीआईपी नंबर आपकी गाड़ियों पर नज़र आयेंगे।
जिसके बाद अब आप भी वीआईपी नंबर की गाड़ियां चलाने का लुफ्त उठा चुके हैं। बता दें कि वाहन न होने पर भी आप ये वीआईपी नंबर खरीद सकते हैं, लेकिन आपकों नंबर अलाट होने के तीन महीने के अंदर वाहन लेना होगा। वरना दिया हुआ नंबर वापस ले लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने परिवहन अथारिटी के लिए एक आदेश जारी किया है, जिस मे उन्होंने बोला हैं कि, अब
वीआइपी नंबरों पर नेताओं और अफसरों का अधिकार नहीं होगा।जानकारी के लिए बता दें कि खुद सीएम खट्टर ने अपनी सरकारी गाड़ियों में से 0001 नंबर हटा दिया था, जिसके बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी अपनी गाड़ी से 0001 नंबर हटा दिया है।
इतना ही नहीं हरियाणा में 179 गाड़ियों पर 0001 नंबर हैं, जिसे अब आम जनता के लिए इस्तेमाल के किया जाएगा।0001 वीआईपी नंबर की कम से कम कीमत पांच लाख रुपये रखी गई है। जो इस नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसी को ये नबर दिया जाएगा।
इसके अलावा 0002, 0007 व 0009 नंबर की कीमत डेढ़ लाख रुपये और 0003 से 0006 और 0008 नंबर की कीमत एक लाख रुपये रखी गईं है। इतना ही नहीं सरकारी वाहनों के लिए भी वीआईपी नंबर की एक अलग सीरीज जारी की गई है।