हरियाणा की बेटी ने आज हरियाणा का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। क्योंकि हरियाणा के रवीना ने स्पेन के ला नुसिया में वुमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने ये पदक लेकर अपना ही नहीं बल्कि देश का भी नाम किया है।
वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, वह एशियन यूथ चैंपियन और गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज फॉर वुमन सेक्टर-26 में पढ़ती है। जानकारी के लिए बता दें कि रवीना ने 63 किलो भार वर्ग में मेगन डेक्लेर के खिलाफ रिंग में उतरी थीं,जिसके बाद वह जीत गई।
बॉक्सिंग जीतने के बाद उनके घर में जशन का माहौल है। उनके पिता रामनिवास ने बात करने पर बताया कि उनका सपना है,एक दिन रवीना ओलंपिक में हिस्सा लें और पूरे देश का नाम रोशन करे। वहीं रवीना से बात करने पर पता चला कि, उन्होंने मुक्केबाजी अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर शुरू की थी।
दरअसल अभ्यास के दौरान उनके भाई की नाक पर चोट लग गई थी, जिस वजह से वह आगे मुक्केबाजी जारी नहीं रख पाए। लेकिन अब रबीना उनका सपना पूरा करनें में लगी हुई है।