बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से अपनी पहचान बनाने वाले क्यूट से सरदार को आखिर कौन नहीं जानता है। इस फिल्म में ‘तुस्सी जा रहे हो’ डायलॉग से ‘छोटे सरदार’ परजान दस्तूर ने सभी का दिल जीता था। अब छोटे से परजान बड़े हो गए हैं और अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत कर रह रहे हैं। दरअसल, परजान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
फोटो में परजान ट्रेडिशनल वाइट ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। जबकि डेलना ने मरून साड़ी पहनी हुई है। उन्होंने डेलना और खुद को टैग करते हुए फोटो के ऊपर लिखा है, “स्टार इज शाइनिंग।
” करीब चार महीने पहले अक्टूबर परजान ने सोशल मीडिया पर यह इशारा किया था कि वे जनवरी में शादी कर लेंगे। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे डेलना के सामने घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते नजर आ रहे थे।
आपको बता दे कि परजान ने अपनी गर्लफ्रेंड डेलना के साथ पारंपरिक पारसी स्टाइल में सगाई की। दोनों ने कोविड-19 के कारण केवल अपने कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में सगाई की। हालांकि, खबरें आ रही हैं, इन दोनों की सगाई पिछले हफ्ते हुई थी।
परजान दस्तूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के दौरान की कई फोटोज शेयर की। इन फोटोज में प्रजां ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैप में नजर आ रहे हैं। वहीं डेलना मैरून रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
दोनों की इस क्यूट जोड़ी को देखने के बाद फैंस अभी भी सोशल मीडिया परजान और डेलना को शादी की बधाई दे रहे हैं। वैसे तो फ़िल्म कुछ कुछ होता है से परजान को काफी सफलता मिली थी इस फ़िल्म से ही उन्हें पहचान मिली और वो फेमस हो गए। फेमस के साथ साथ वो भी सभी के दिलों में छाए हुए है।