आने वाले सोमवार यानि की 5 दिसंबर के लिए एक बार फिर से हरियाणा सरकार ने छुट्टी की घोषणा कर दी है। ये छुट्टी पूरे प्रदेश मे इस लिए दी जा रही है, क्योंकि सोमवार यानि की 5 दिसंबर को राजस्थान के चूर जिले की सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव है।

इन चुनावों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी कार्यालयों, शिक्षण व अन्य संस्थानों, बोडों और निगमो में
कैजुअल लीव की घोषणा की है। जो कर्मचारी सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता हैं, वह अपनें मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। जिसमे बताया गया है कि, “हरियाणा में स्थित विभिन्न कारखानों, दुकानों और निजी प्रतिष्ठानों के जो कर्मचारी सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं, वे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-बी के तहत पेड लीव ले सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में भी चुनाव के दौरान सरकार ने सभी संस्थानों को दो छुट्टियां दी थी। यह दो छुट्टियां 22 नवंबर और 25 नवंबर को दी गई थी।