आज के इस व्यस्त समय वाले दौर में सड़क दुर्घटना का होना एक आम सी बात हों गई है। क्योंकि सबको एक जगह से दूसरी जगह जानें की इतनी जल्दी लगी रहतीं हैं कि, वे रोड़ पर बिना कुछ देखे ही हॉर्न बजाने लगते हैं।जिस वजह से लोग घबरा जाते हैं, और दुघर्टना का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान गवा देते हैं।

ऐसे में अब इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने लिए हरियाणा सरकार एक कदम उठाने जा रहीं हैं। इस कदम मे सरकार चंडीगढ़ की तरह हरियाणा की साइबर सिटी (गुरुग्राम) को जल्द ही नो हांक जोन बनाने जा रही है। इस योजना के ऊपर काम करने के लिए जल्द ही सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में प्रारूप तैयार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक़ अगले महीने से इस योजाना पर जमीनी स्तर से काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस योजाना में सबसे पहले गुरुग्राम की किसी एक सड़क का चयन किया जाएगा। इस एक सड़क पर इस योजना को लागू करने के बाद धीरे-धीरे शहर की सभी सड़कों पर इस योजना को लागू कर दिया जाएगा। अगर ये योजाना सफल रहतीं हैं तो इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।
इसके अलावा इस योजाना के तहत जो भी अनावश्यक तरीके से सड़क पर हार्न बजाएगा, उस पर एक हजार रुपये का चालान किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें इस समय सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना अनावश्यक हार्न बजाने से होते हैं। क्योंकि जब सड़क पर बड़े बड़े वाहन अनावश्यक हार्न बजाते हैं तो, लोग घबरा जाते हैं और असंतुलित होकर गिर जाते हैं। जिस वजह से वे हादसे का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान गवा देते हैं।
इसीलिए अब इन अनावश्यक हार्न पर रोक लगाने के लिए
जिला प्रशासन साइबर सिटी को नो हांक जोन बनाने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन सड़कों पर जगह-जगह नो हांक के बोर्ड लगाएगा। जिला प्रशासन बोर्ड लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम और अनावश्यक हार्न बजाने पर कार्रवाई की जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिस को देगा।