इन दिनों पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल अपने नए गाने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अभी हाल ही में उन्होंने
हरयाणवी रैपर एमसी स्क्वायर के साथ”धनी सयानी ” गाना गाया है। जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
इस गाने में शहनाज हरयाणवी में रैप करती नज़र आ रही है। इस से पहले उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है, ये उनका पहला गाना है, जिसने आते ही धूम मचा दी है। गाने में शहनाज की हरियाणवी बोली से लोगों का दिल चुरा लिया है।शहनाज के साथ ही एमसी स्कवायर का रैप करने का अंदाज और डांसिंग स्टाइल भी फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
आपकों बता दें कि मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल सबसे चर्चित शो बिग बॉस का भाग रह चुकी है, जहां पर उन्होंने लोगों का खूब प्यार लुटा हैं। वही एमसी स्क्वायर की बात करें तो उनका असली नाम अभिषेक बेंसला है।वह भारत के पहले रैप और हिप-हॉप रियलिटी शो एमटीवी हसल के सीजन 2 के विनर हैं।
आज उनके कई गाने देशभर में पॉपुलर है। उनका सबसे पहले पॉपुलर होने वाला सॉन्ग ‘राम राम’ हैं, इस गाने ने उन्हें पॉपुलर स्टार बना दिया था। वहीं अब इनका गनी सयानी सॉन्ग लोगों के बीच में तहलका मचा रहा है। लोग इस गाने पर भर भर के प्यार लुटा रहे हैं। कुछ ही समय में इस गाने ने यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यू पा लिए हैं।
इसी के साथ शहनाजा गिल भी बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने वाली है, वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म “किसी का भाई किसी की जान ” में नजर आने वाली है। अभी हाल ही में इसकी शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट भी आया था। की इस फ़िल्म की शुटिंग पूरी हो चुकी है।जानकारी के मुताबिक़ ये ख़बर अगले साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी।