एक समय था जब हरियाणा के साथ ही आस पास के राज्यों के बच्चे बच्चें की जुबान पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नाम होता था। उनका नाम सिर्फ बच्चों या बड़ों की जुबान पर ही नहीं,बल्कि बुजुर्गों की जुबान पर भी होता था।
उस समय उनकी टक्कर का पूरी हरयाणवी इंडस्ट्री में कोई नहीं था। हालाकि अब भी उनकी काफ़ी अच्छी फैन फॉलोइंग है, अब भी शादी, पार्टी में उनके गानों में ही ठुमके नज़र आते हैं। लेकिन समय के साथ सब कुछ बदलता रहता है। नए नए कलाकार आते रहते है, जो अपने कातिलाना अंदाज से फैंस के दिल में घर बना लेते हैं।
अब हरियाणा इंडस्ट्री में ऐसी ही एक नई कलाकार आई है जिन्होंने कुछ ही समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है।और अब वो सपना चौधरी को टक्कर देती नज़र आ रही है।
वो कोई और नहीं बल्की ’52 गज का दामन’ गाने से लोगों को अपना फैन बनाने वाली प्रांजल दहिया हैं।
इन दिनों प्रांजल दहिया फैन फॉलोइंग के मामले में सपना चौधरी को पूरी टक्कर दे रहीं हैं। फिलहाल लोगों के बीच सपना चौधरी से ज्यादा प्रांजल दहिया का क्रेज देखने को मिल रहा है।
बता दें कि सपना चौधरी के 4 साल पहले रिलीज हुए फैमस सॉन्ग ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ ने 479 मिलियन व्यूज बटोरें है,तो वहीं प्रांजल दहिया के 52 गज का दामन गाने ने दो सालों में 1.4 बिलियन व्यूज बटोरें है। उनके इस गाने ने फैन फॉलोइंग के मामले में सपना चौधरी को पीछे छोड़ दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रांजल दहिया के गाने को रेणुका पंवार ने गाया है और सपना चौधरी के गाने को डीसी मदाना ने गाया है।