बहुत जल्द लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे शुरू होने जा रहा हैं। जिसके बाद से अब आप कुछ ही घंटों में दिल्ली से मुंबई तक का सफर तय कर सकतें हैं। इसी के साथ आपको इस एक्स्प्रेस से पर भी दूसरे एक्स्प्रेस वे की तरह सफर करने के लिए टोल टैक्स देना पड़ेगा। लेकिन इस एक्सप्रेस वे पर अनोखे अंदाज में टोल लिया जाएगा।
दरअसल इस पूरे एक्सप्रेस-वे पर वाहन बिना रूके चलेंगे, यहां पर बस दो ही टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। जिसमे से पहला टोल प्लाजा गांव अलीपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर मेवात इलाके में बनाया जाएगा और दूसरा टोल प्लाजा मुंबई के नजदीक बनाया जाएगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे की सभी एंट्री और एक्जिट पर टोल प्लाजा होंगे, ताकि सभी वाहनों से टोल टैक्स वसूला जा सकें।
इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे पर बाकी एक्सप्रेसवे की तुलना में अलग तरह से तोल वसूला जाएगा। यानि कि टोल किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा, और यह वसूली भी फास्टैग के माध्यम से की जाएगी। इसी के साथ आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे को सफ़र आसान और सुरक्षित बनाने के लिए बनाया जा रहा है।
यह एक्सप्रेसवे 1380 किलोमीटर लंबा होगा, जिस पर 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की बनने के बाद से आप दिल्ली से मुंबई का सफ़र कुछ ही घंटो में तय कर सकेंगे, फिलहाल आपको 24 घंटे का समय लगता है।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे की शुरुवात सोहना के नजदीगी गांव अलीपुर से होगी और खत्म मुंबई में होगा। इतना ही नहीं इस पूरे एक्सप्रेसवे पर आपकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जोकि एक किलोमीटर के अंतराल में लगाए जाएंगे। जिसका कंट्रोल कंट्रोल रूम के पास होगा।