अभी हाल ही में करनाल जिले के सेक्टर 12 के हुडा ग्राउंड में भगवान परशुराम महाकुंभ राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ था। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां मौजूद नेताओं ने मंच पर उनका स्वागत किया।इस दौरान मंच पर सांसद अरविंद शर्मा, कार्तिकेय शर्मा, सांसद संजय भाटिया मौजूद थें।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि,” ब्राह्मण का अर्थ है,जो ब्रह्म को जानता है, जो भगवान से मिलाता है।”इसलिए समाज ने हेमशा ब्राह्मण को सबसे ऊपर दर्जा दिया है और देते भी रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की और सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिनवाया।
इन घोषणाओं में मुख्यमंत्री ने कहा कि ,”आने वाले दिनों में फव्वारा चौक का नाम बदलकर मति दास सती दास चौक रखा जाएगा। वही महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में अब आचार्य चाणक्य के नाम से चेयर स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही पुजारी और पुरोहित कल्याण बोर्ड भी बनवाया जाएगा और उनकी कुशलता के आधार पर उनका वेतन भी फिक्स किया जाएगा। इन MS और MD की सीटों की के लिए स्वीकृत केंद्र सरकार को भेज दी है।

इस दौरान उन्होंने मुख्य्मंत्री ने ये भी कहा कि,”कैथल में बनने वाले मेडिकल कालेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर होगा और परशुराम जयंती हॉलिडे भी रखा जाएगा। भगवान परशुराम के चित्र की डाक टिकट भी जारी की जाएगी। परशुराम सेवा सदन के नाम से 2000 हजार गज का प्लॉट दिया जाएगा। परशुराम चौक से गांधी चौक तक के मार्ग का नाम भगवान परशुराम मार्ग रखा जाएगा। शहर के अंदर कोई बड़ा पार्क मिलेगा तो उसमे भगवान परशुराम की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।”
इसके साथ ही पहावर की जमीन भी गौड़ ब्राह्मण समाज को मिलेगी। इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि,विपक्ष के पास कोई काम नही है,”वह छोटी बात में से कुछ न कुछ निकाल लेते है।”इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हर रोज रात को कुछ लोग सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को बदलकर सोते है।
लेकिन इस सोशल मीडिया से ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जब विपक्षियों तुम इस काम से थक जाओ तो बता देना मैं तुम्हें कुछ और काम बता दूंगा।