हरियाणा के फ़रीदाबाद जिले में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी ही काम की ख़बर सामने आईं है, दरअसल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट करने का मास्टर प्लान तैयार हो चुका है। अब इस प्लान के तहत इस हाईवे पर पड़ने वाले सभी जंक्शन पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा।

बता दें कि मास्टर प्लान 2031 के मुताबिक जो सेक्टर इस रूट मे पड़ रहें हैं , उन में अंडरपास बनाया जाएगा। ताकि लोकल ट्रैफिक या आम आदमी को के आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। बीते बुधवार को आयोजित हुई फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में इस योजाना की पूरी जानकारी मुख्य नगर योजनाकार समर्थ सिंह चौहान ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल को दी है।

इसी के साथ बता दें कि फरीदाबाद के मास्टर प्लान 2031 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रूट के बीच काफ़ी समय से टकराव हो रहा था। इस रूट की वज़ह से ही मास्टर प्लान के कई डेवलपमेंट कार्यों में रूकावटे आ रही थी। इन रुकावटो को देखते हुए ही अब इस रूट पर ज्यादा से ज्यादा फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जाएंगे।
इसी बीच FMDA के अधिकारियों ने दावा किया है कि, अब मास्टर प्लान को एयरपोर्ट के रूट से कोई खतरा नहीं होगा। जल्द ही इस प्रस्ताव को FMDA के अधिकारी हरियाणा सरकार को भेजेंगे। ताकि वह निर्णय ले सकें की आगे क्या किया जाए।