हरियाणा राज्य से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पंजाब और हरियाणा राज्य के सीएम निवास (CM Residence) से कुछ दूरी पर बम मिला हैं, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया हैं। इसकी जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) और मोहाली पुलिस (Mohali Police) तुरंत रूप से मौके पर पहुंची। इसकी जानकारी पुलिस की तरफ से सेना और चंडीगढ़ की बम स्क्वाड टीम (Bomb Sqaud Team) को इस सनसनीखेज घटना की सूचना दी गई। जानकारी के लिए बात दे कि मौका ए वारदात जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक हरियाणा के नयागांव के पास सेक्टर 2 में आम के बगीचे में बम को देखा गया था।
भारी मात्रा में सीएम आवास (CM Residence) पर पुलिस बल तैनात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही लोगों को आम के बगीचे में इस बम की जानकारी मिली। वहां के लोगों ने तुरंत ही सूचना पुलिस को दे दी। खबर की पुष्टि होते ही चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) और मोहाली पुलिस (Mohali Police) तुरंत रूप से मौके पर पहुंची। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस जगह से यह बम प्राप्त हुआ है। वहां से कुछ मिनट को दूरी पर ही हरियाणा और पंजाब के CM निवास, हेलीपैड और सचिवालय मौजूद है।
प्रभावित क्षेत्र सेना के कब्जे में
गौरतलब है कि अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और बम स्क्वाड टीम (Bomb Sqaud Team) की मदद से बॉम्ब को एक ड्रम के अंदर रखा गया है और उसे रेत को बोरी और कट्टो से ढक दिया गया हैं। वहीं इसके अलावा सेना को सतर्क मोड पर डाल दिया गया हैं। यह पूरा क्षेत्र सेना के कब्जे में रहेगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले भी ऐसे कई बार बम के गोले फीके हुए मिले हैं। कबाड़ का व्यापार करने वाले व्यापारियों द्वारा इसे यहां दबाने या डंप (Dump) करने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता हैं।