हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज अब से मर्सिडीज की जगह वॉल्वो S90 B-5 की गाड़ी में सफ़र करते नज़र आयेंगे। क्योंकि पिछले महीने विज एक हादसे का शिकार होते-होते बचे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने जब विज हरियाणा के केएमपी एक्सप्रेस-वे से सफ़र कर रहे थे तो,उनकी मर्सिडीज गाड़ी का शॉक एब्जॉर्बर टूट गया था।जिस वजह से वह एक हादसे के शिकार होते हुए बाल बाल बचे थे।इस घटना के होने के बाद विज ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मुख्य सचिव से दूसरी गाड़ी का प्रबधं करने को कहा था।
बता दें कि इसकी जानकारी स्वयं ग्रह मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी थी, अपने इस ट्वीट में विज ने लिखा था कि, “अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाने के दौरान चमत्कारिक रूप से बच गया, जब केएमपी रोड पर मेरे सरकारी वाहन मर्सिडीज बेंज इंड ई200 (Mercedes Benz Ind E200) के शॉकर के दो टुकड़े हो गए।”
इसके अलावा उन्होंने कार और टूटे हुए हिस्से की तस्वीरें भी पोस्ट कीं हैं। इसके साथ ही बता दें कि फिलहाल इस मामले की जाँच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी गई है। जो जल्द ही इसकी छानबीन करके सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी।
वैसे आपकों बता दें कि वोल्वो ने कंपनी की अब तक की सबसे सुरक्षित कार EX90 को बताया है। जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट,ड्राइवर एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पैसेंजर एयर बैग,एंटी-थेफ्ट अलार्म, एयरबैग की संख्या 7, पावर डोर लॉक्स, साइड एयर बैग, फ्रंटसाइड एयरबैग, रियर डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर की सुविधा है।