इन दिनों लगातार बसों को लेकर हरियाणा के फतेहाबाद से छात्राओ की कुछ समस्या सुनने में आ रहीं थीं। छात्राओं की इन्हीं समस्याओं का समाधान करनें के लिए हरियाणा के मंत्री देवेंद्र बबली ने खुद बस में सफर करने का फ़ैसला किया। इसके अलावा उन्होंने बस की समस्या को लेकर छात्राओं से बस बातचीत भी की।
बता दें कि बस से उतरते ही मंत्री देवेंद्र बबली ने रोडवेज के अधिकारियों को कई गांवों के रूट बढ़ाने के लिए आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि,” बस में यात्रा करके उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गयी।”
क्योंकि अपने कॉलेज के दिनों में वह भी बस से ही सफ़र करते थे। इसलिए वह चाहते हैं कि, हर एक स्टूडेंट को बस की सुविधा दी जाए, ताकि उनकी पढ़ाई अच्छे से हों सके।