बीते कुछ समय से दूल्हा दुल्हन के लापता होने के बहुत मामले सामने आ रहे हैं। ये युवक युवतियां शादी होने से कुछ दिन पहले ही घर से भाग जाते हैं। इन युवक युवतियों के घर से भाग जाने का कारण होता है कि इनके माता पिता इनकी जबरन शादी कराते हैं। उनके प्यार के खिलाफ़ जाकर, ऐसे में शादी से बचने के लिए ये लोग ऐसे क़दम उठा लेते हैं।
जैसे अभी हाल ही में जैन चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र से एक युवती ने यह कदम उठाया है। दरअसल वह शादी होने से कुछ दिन पहले ही भाग गई। इस भागी हुई लडकी की मां ने एक युवक पर उसकी बेटी को लेकर जाने का आरोप लगाया है। सिटी पुलिस थाना ने मामला जानने के बाद गुमशुदगी की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती की मां ने बताया कि,”उसकी दो बेटियां हैं, जिनमें से बडी वाली बेटी की शादी हो चुकी हैं और छोटी वाली बेटी की शादी बीते 16 जनवरी को तय की गई थी।” बता दें कि उसकी छोटी बेटी की उम्र 19 साल हैं। वह 13 जनवरी को
घर से दोपहर करीब 12 बजे दुकान में जाने की कहकर गई थी। लेकिन वह शाम होने तक भी घर वापस लौटी।
देर शाम तक युवती का जब कोई पता नहीं चला तो उसके परिवार वाले परेशान हो गए और युवती को अपने स्तर पर
तलाशने का प्रयास किया। उनके प्रयास के बाद जब उन्हें युवती का कोई पता नहीं चला तो,उन्होंने पुलिस को युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में युवती की मां ने बताया कि,” आंबेडकर निवासी एक युवक उसकी बेटी को लेकर गया है।” शिकायत के बाद से पुलिस ने युवती को डुंडना शुरू कर दिया हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला है।