देश में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो सरकारी नौकरी का सपना नहीं देखता होगा। देश की सबसे अच्छी सरकारी नौकरी IAS की हैं। जिसके लिए यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास करना पड़ता है। हमारे देश में यूपीएससी की परीक्षा अंग्रेजो के समय से ही हों रहीं हैं। आए साल इस परीक्षा में बहुत से होनहार और मेहनती बच्चें बैठते हैं।
इन्हीं होनहार और मेहनती बच्चों में से कुछ बच्चें ऐसे भी होते हैं, जो पढ़ाई में तेज होने के साथ साथ ख़ूबसूरती में भी किसी से कम नहीं होते। ऐसी ही एक खूबसूरत IAS अफसर हैं स्मिता सभरवाल, जो खुबसूरती के मामले में बोलीवूड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। यह मात्र 23 साल की उम्र में ही अफसर बन गई थी। इनको लोग पीपल्स अफसर के नाम से भी जानते हैं।
इतनी छोटी सी उम्र में अफसर स्मिता सभरवाल ने अपनी
जिम्मेदारी बखूभी निभाई है। बता दें कि स्मिता सभरवाल वर्ष 2000 के बेच की टॉपर है, इन्होंने पूरे देश में चौथी रैंक हासिल की थी। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ये रैंक हासिल की थी। स्मिता खूबसूरत होने के साथ ही पढ़ाई में भी बहुत तेज है।
जानकारी के लिए बता दें कि स्मिता सभरवाल सेवानिवृत सैन्य अधिकारी कर्नल PK दास और पूरबी दास की बेटी है।
वह दार्जलिंग की रहने वाली है, उन्होंने अपनी 12वी की पढ़ाई हैदराबाद से पूरी करके, आगे की पढ़ाई फ़्रांस से की है। बता दें कि स्मिता ने 12 कक्षा में भी टॉप किया था।