आए दिन देश के किसी ना किसी IAS अफसर की लव स्टोरी चर्चा में रहतीं हैं। ये लव स्टोरी बाकी लोगों की लव स्टोरी से बिल्कुल अलग रहतीं हैं। क्योंकि IAS अफसर ज्यादातर अपना समय पढ़ने लिखने और देश की सेवा के लिए व्यतित करते। ऐसे में अपनी निजी जिंदगी के लिए समय निकालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम होता है।
वैसे आज हम आपकों IAS अक्षय लबरू और IAS अभिश्री की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। ये दोनों IAS अफसर अक्सर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी वज़ह से लोग इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। ये दोनों अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी-अपनी कपल फोटो के साथ प्रोफेशनल फोटोज़ भी शेयर करते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि IAS अक्षय लबरू और IAS अभिश्री की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। अभी कुछ समय पहले ही इन दोनों ने अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। इसी के साथ बता दें कि अक्षय लबरू 2018 के बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। उनकी पूरे देश में 104वीं रैंक थी। वह इस समय जम्मू-कश्मीर में इन्फॉर्मेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर और लेफ्टिनेंट गवर्नर के सचिवालय के एडिशनल सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
वहीं अभिश्री उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं, उन्होंने UPSC की परीक्षा में 297वीं रैंक हासिल की थी।
उनके अलावा उनके परिवार में कई IAS अफसर और भी है। जैसे उनके पिता ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के IAS हैं, उनकी बड़ी बहन मेधा रूपम और उनके पति मनीष वर्ष 2013 के बैच के IAS अफसर हैं।
इतना ही नहीं उनके चाचा मनीष 1991 के बैच के IAS अफसर हैं, फूफा उपेंद्र जैन 1991के बैच के IPS अफसर हैं। वहीं फुफेरे भाई आशू कुमार IPS आईपीएस और उनकी पत्नी रुचिका एमपी कैडर से IAS हैं। इसी के साथ बता दें कि अभिश्री और अक्षय लबरू की मुलाकात LBSNAA मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी।