आजकल हर व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में रहते हुए किसी भी न्यूज़ को सबसे पहले सुनना एवं इसके बारे में जानना चाहता हैं। दर्शकों के इसी इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए न्यूज़ एंकर हमेशा सचेत रहते हैं। इसके लिए न्यूज़ टीवी चैनल के सारे पत्रकार दूसरे पत्रकारों को देश एवं दुनिया के हर छोटे- बड़े शहरों में फैलाए रहते हैं, जिसके द्वारा वे किसी भी घटना को अति शीघ्र दर्शकों तक पहुंचाते हैं। किसी भी खबर को हिट करना और उसे बेबाक तरीके से दिखाना सबकुछ एंकर पर ही निर्भर करता है।
जिसके लिए इन्हें भारी भरकम रकम भी दी जाती है तो चलिए आज आपको देश के टॉप न्यूज़ एंकरों की सैलरी बता देते है। अंजना ओम कश्यप आजतक न्यूज़ चैनल की संपादक हैं।

वह देश की प्रसिद्ध महिला पत्रकारों में से एक हैं। उन्होंने 2003 में पत्रकारिता शुरू की थी। वह एक दशक से अधिक समय से चैनल से जुड़ी हुई हैं। इनकी सैलरी की बात करें तो इन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलता है। श्वेता सिंह देश की प्रमुख महिला न्यूज़ एंकर्स में से एक हैं।
वह सभी प्रकार के विषयों पर समाचार रिपोर्टिंग में कुशल है। वह आजतक के कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी करती है। इन्हें सैलरी के रूप में हर महीने 8 लाख रुपए मिलती है।

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी न्यू एंकर बरखा दत्त जो की एक बहुत ही पॉपुलर पत्रकार होने के साथ ही एक रिपोर्टर और लेखक है और बरखा दत्त आज के प्रेजेंट टाइम में एनडीटीवी में न्यू एंकर के पद पर कार्यरत है और बात करने इनकी सैलरी की तो बरखा को एक साल में 3 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है।

टीवी के मशहूर एंकर रविश कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और रविश एनडीटीवी इंडिया के कार्यकारी वरिष्ठ संपादक के पद पर वर्तमन समय में कार्यरत है और वे देश के एक बहुत ही टैलेंटेड न्यूज़ एंकर है और वही बात करें इनके सैलरी की तो इन्हें 2.16 करोड़ रुपये की सलाना सैलरी मिलती है।

NDTV चैनल पर एनडीटीवी के बिग फाइट शो और गैजट गुरु को होस्ट करते हैं। यह भी हमारे देश के प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर हैं।आपको बता दें कि विक्रम चंदा की वर्तमान सैलरी सालाना 2 करोड रुपए है।

ज़ी न्यूज़ के वरिष्ठ संपादक और बिजनेस हेड सुधीर चौधरी अपने डीएनए शो को लेकर काफी प्रसिद्ध है। इनकी सालाना सैलरी की बात करें तो करीब 3 करोड़ रुपए है।