शुक्रवार के दिन भारतीय वॉलीबॉल टीम की Captain निर्मल तंवर और Railway अधिकारी दीपक भाटी ने एक दूसरे के साथ 7 फेरे लिए। गुरुवार को निर्मल के घर पर ही उनकी मेहंदी की रस्म हुई थी। निर्मल तंवर पानीपत के गांव आसन कलां की रहने वाली है।
बता दें कि Railway अधिकारी दीपक भाटी हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले हैं। वह पुणे में रेलवे में टीटी हेड के पद पर कार्यरत हैं, साल 2019 में दीपक ने UPSC की परीक्षा में 54 Rank हासिल की थी। उन्होंने निर्मल तंवर को यूट्यूब की एक वीडियो मे देखा था। बस जभी से ही उन्होंने निर्मल से शादी करने का मन बना लिया था।
साल 2022 में दीपक निर्मल के घरवालों से मिले थें। मिलने के बाद उन्होंने रिश्ता पक्का करके शादी की तारीख तय की। जानकारी के लिए बता दें साल 2019 में निर्मल भारतीय टीम की Captain बनी थीं। पिछले 4 सालों में वह अपनी टीम को कई पदक जीता चुकी हैं। उन्होंने काठमांडू में आयोजित हुए साउथ एशियन गेम्स में भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तानी करते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
निर्मल ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए खेलना शुरू किया था। क्योंकि उनके पिता का शुरू से ही सपना था कि उनके बच्चें Sports मे आगे बढ़े। अपने पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए निर्मल ने 9 साल की उम्र से ही वॉलीबाल खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने खेल में इस क़दर अच्छा प्रदर्शन किया की वह आज भारतीय टीम की Captain हैं।
Captain बनने के बाद के रिकॉर्ड
साल 2019 में सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
साल 2019 में कोरिया में आयोजित हुई सीनियर एशियन चैंपियनशिप में खेली।
साल 2019 में काठमांडू (नेपाल) में आयोजित हुई साउथ एशियन गेम्स में भारतीय वॉलीबाल टीम की कप्तानी करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
साल 2020 में सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर जीता।
साल 2021 में भुवनेश्वर में आयोजित हुई सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर जीता।
साल 2022 में तीसरे एवीसी चैलेंज कप में सिल्वर मेडल जीता।