हरियाणा के किसान ज्यादातर सब्जी और अनाज की खेती करते हैं। लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं जो सब्जी और अनाज की खेती करने की बजाय फूलों की खेती कर रहे हैं। जैसे हरियाणा के फतेहाबाद जिले के धौलू गांव के ज्यादातर किसान कर रहे हैं।

क्योंकि उन्हें सब्जी और अनाज की खेती में उतना मुनाफा नहीं मिल पा रहा हैं जितना वे फूलों की खेती में कमा रहे हैं। इन दिनों शादी के सीजन चल रहा हैं ऐसे में प्रदेश के सभी बाजारों में गुलाब और गेंदा के फूल की मांग बढ़ रही हैं। जिस वजह से फूलों की क़ीमत मे मुनाफा बढ़ रहा हैं।
फूलों के इसी बढते हुए मुनाफे को देखते हुए धौलू गांव में लगातार फूलों की खेती का छेत्र बढ़ रहा हैं। दरअसल पिछले पांच साल से धौलू गांव के किसान राजपाल मंगलाव
भी एक एकड़ की जमीन पर गेंदा और गुलाब के फूलों की खेती कर रहे हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि एक एकड़ में फूल लगाने के लिए 15 हजार रुपये की लागत आती है।

इसी 15 हजार रुपये की लागत से सालभर में कई क्विंटल फूल का उत्पादन हों जाता हैं। ये फूल 90 से 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक जाते हैं,इस हिसाब से उन्हें एक साल में लाखों रुपए का मुनाफा हो जाता हैं। उनके ये फूल सिर्फ उनके गांव के बाजारों में ही नहीं बल्कि फतेहाबाद, रतिया ,भूना, दिल्ली और हिसार की मंडियों में भी बेचे जाते हैं।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”उनके गांव में पानी की कमी है, इसी वजह से यहां के कई किसान गुलाब और गेंदे के फूलों की खेती करने लगे हैं। क्योंकि एक बार लगाया हुआ गुलाब का पौधा 20 साल तक नए फूल दे सकता हैं।
वैसे गुलाब और गेंदे के फूलो की खेती करना बहुत ही ज्यादा फ़ायदे का काम है। क्योंकि इनकी खेती से किसानों को बहुत फ़ायदा होता है।