महामारी ने मानव जाति को पूरी तरह हिला कर रख दिया है पूरे विश्व मे त्राहिमाम त्राहिमाम हो रही है , परमेश्वर का बनाया हुआ यह संसार यह शरीर हर स्वास अनमोल है उसकी स्तुति महिमा उपासना के द्वारा हमें हर समय उस परमात्मा को याद करना है। इसी उद्देश्य से अलायंस क्लब खुशियों का खजाना तथा खुशियों का खजाना भारत विकास ट्रस्ट की प्रधाना उमा गर्ग ने बताया कि संकट की घड़ी में उनके ट्रस्ट में अनेकों सेवाओं के साथ 11 दिन का वैदिक महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान लिया ।
उनका मानना है दवा के साथ दुआएं भी बहुत असर करती हैं इसलिए ग्रुप में 80,85 महिलाएं, प्रतिदिन ऑनलाइन महामृत्युंजय मंत्र जाप कर रही थी जिसमें विशेष तौर पर श्रीमती उषा मदान सरिता गुप्ता ममता गुप्ता उर्मिला सहगल आशा सिंगल कमलेश गोयल सरोज गोयल अर्चना गोयल नीटा बुद्धि राजा प्रभा वर्मा निशा गर्ग शैल गर्ग आशा मल्होत्रा राजरानी बंसल हेमा गोयल राजरानी गर्ग रेनू कसाना सावित्री शर्मा दर्शन गर्ग रेनू ढींगरा सुनीता बंसल नीलिमा सिन्हा सरोज पारीक राजरानी गर्ग वउमा गर्ग आदि ने भारी मात्रा में मंत्र जाप करके सवा लाख मंत्र जाप अनुष्ठान को पूरा किया ।
जाप पूरा होने के बाद आर्य समाज के मंत्री श्री अशोक गर्ग जी खुशियों का खजाना ट्रस्ट के महासचिव दर्शन गर्ग जी ने घर में वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ किया और जूम पर सभी बहनों को मंत्रों के द्वारा यज्ञ कराया अग्रवाल सेवा सदन के प्रधान श्री विष्णु गोयल व उनके बड़े भाई आर के गोयल ने 100 किलो चीनी दाल चावल नमक मिर्च हल्दी देकर दान में सहयोग दिया !
250 पैकेट चीनी तथा ढाई सौ पैकेट बिस्कुट ढाई सौ छोटी लिम्का की बोतल 30 किलो दाल 30 किलो चावल नमक हल्दी लाल मिर्च सौ भंडारे के नाम पर जरूरतमंदों में बांटा गया सारे सामान को ग्रुप की सभी बहनों ने योगदान देकर कार्यक्रम के पवित्र अनुष्ठान को सफल बनाया!
ऐसे यज्ञ तप धार्मिक कार्यक्रम से मानसिक शांति तो मिलती ही है भारतीय संस्कृति का संरक्षण संवर्धन भी होता है युवा पीढ़ी भी धर्म आस्था तथा संस्कार से ओतप्रोत होते हैं!
संकल्प बहुत कठिन था लेकिन फरीदाबाद में खुशियों का खजाना ट्रस्ट की महिलाओं ने पहली बार विश्व संकट की घड़ी में , समस्त देशवासियों की स्वस्थ व दीर्घायु के लिए जीवन दायिनी महामृत्युंजय मंत्र का सवा लाख जाप व यज्ञ करके अपने आप को बहुत शांत व आनंदित महसूस किया !हमें भारतीय होने पर गर्व है ! इसकी सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है
जय हिंद जय भारत🇮🇳🇮🇳