अगर आप Highway पर Speed Limit दिए होने के बावजूद भी Speed Limit Cross करके गाड़ी चलाते हैं तो ये ख़बर आपके बहुत काम की है। क्योंकि हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग-44 GT Road पर आपकों Speed Limit Cross करके गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता हैं।
यदि आप इस Highway पर अपनी गाड़ी की Speed Limit Cross करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता हैं। बता दें कि इस Highway पर वाहनों की Speed Limit तय की जा चुकी हैं। अगर आप इस Highway पर 105 तय की गई Speed को Cross करते हैं चालान सीधा आपके घर आ जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंबाला के शंभू बॉर्डर से लेकर सोनीपत के कुंडली बॉर्डर तक की दूरी 186 KM है, ऐसे में प्रशासन ने हाईवे पर Speed Limit Cross पर रोकथाम लगाने के लिए 20 जगहों पर High Quality के 200 CCTV कैमरे लगाई है। हाईवे पर इन कैमरों का ट्रायल 31 मई तक चलने का है। ये CCTV कैमरे की गाड़ी की Speed पर नज़र रखंगे।
यदि आप तय की गई Speed से ज्यादा तेज वाहन चलाएंगे तो यह कैमरे आपके वाहन की नंबर प्लेट को स्कैन करके ऑटोमेटिक चालान कर देंगे और यह चालान सीधा आपके घर पहुंच जाएगा। ये कैमरे दिन के साथ ही धुंध और रात के समय में भी नंबर प्लेट को कैप्चर कर सकतें हैं।
इन कैमरों से सरकार के साथ-साथ आपको भी फायदे होंगे, क्योंकि आप चालान के डर से Speed Limit Cross करेंगे और आप के एक्सीडेंट कम होंगे।
यहां लगे हैं कैमरे
कुरुक्षेत्र : उमरी जीटी रोड, होटल गोल्डन सरस के पास, शाहाबाद, मोहड़ी।
अंबाला : गुरुद्वारा मंजी साहिब के पास अंबाला शहर, डीआरएम कार्यालय के नजदीक अंबाला कैंट और मॉडल टाउन क्रॉसिंग।
करनाल: मयूर ढाबा के पास, रंबा मोड़ तरावड़ी, पेट्रोल पंप , गांव बराना।
करनाल : शनि मंदिर कोहंड, इंडो-इस्रायल परियोजना के सामने घरौंडा ।
सोनीपत : टीडीआई मॉल कुडली, दावत राइस मिल के सामने, हसनपुर मोड़, सनपेड़ा मोड़।
पानीपत : जीटी रोड पट्टी कल्याणा, गांव सिवाह, सेक्टर-40 मोड़।