आए दिन कोई न कोई अफ़वाह फैलती रहती हैं, जिसे हम कभी कभी तो सच मान लेते हैं और कभी कभी नहीं भी। लेकिन इस बार जो अफ़वाह फैल रहीं हैं वो किसी और के बारे में नही बल्कि हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर के बारे में फैल रहीं हैं। वैसे आप इस अफ़वाह को सुनकर थोड़ा चौंकने वाले जरूर है, क्योंकि ये अफ़वाह ही ऐसी है।
दरअसल इन दिनों एक अफ़वाह खूब ही चर्चा में है, इस अफ़वाह के मुताबिक़ हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की मृत्यु हो चुकी हैं। बता दें कि ये किसी शरारती व्यक्ति की कारस्तानी है, इस शरारती कारस्तानी ने यूपी से हरियाणा तक मे हंगामा मचा रखा है। क्योंकि किसी ने मुख्यमंत्री खट्टर के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्वाचन आयोग की वेबसाइट crsorgi.gov.in पर डाला हुआ हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि जिस संस्था ने ये मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है उसके आगे पन्नूगंज/शाहगंज PHC लिखा हुआ हैं। लेकिन सोनभद्र जिले के न ही पन्नूगंज में और न ही शाहगंज में कोई PHC हैं। वैसे इस प्रमाण पत्र को वेबसाइट पर मनोहर लाल खट्टर के बेटे हरबंश लाल के नाम से 2 फरवरी 2023 को अपलोड किया गया है।
इस प्रमाण पत्र के मुताबिक CM मनोहर लाल खट्टर की मृत्यु 5 मई, 2022 को हो गईं हैं। बता दें कि असली मुजरिम को पकड़ने के लिए DM चन्द्र विजय सिंह ने कई अफसरों से पूछताछ की है।पूछताछ के बाद DM ने मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। चतरा PHC के अधीक्षक डॉ कीर्ति आजाद बिंद ने बताया कि,”उनके यहां से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं है। यह जिसने किया है, उसकी अभी जांच कराई जा रही है।”