कुछ जगहें ऐसी होती है जिसे हम बहुत पसंद करते है और घर के आसपास चाहते है ताकि उसे हमेशा देखते रहे। केरल में हाल ही में एक ऐसा पार्क बनाया गया है, जो इतना खूबसूरत है कि उसे देखने के बाद ऐसा ही लगने वाला है कि भई ये तो यूरोप का कोई पार्क है। यहां सिर्फ लोग पैदल ही चल सकते हैं। केरल के पारंपरिक घरों के बीच इस पार्क को बनाया गया है।
केरल के टूरिज्म मिनिस्टर ने जैसे ही इसका उद्घाटन किया इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। केरल के कोझिकोड जिले के वडाकरा के पास स्थित काराकड गांव में बनाए गए इस पार्क का नाम है ‘वागभटानंद पार्क’।

इस पार्क में पक्की सड़कें, उसके बगल में फूलों की क्यारियां, डिजाइन वाली लाइट्स, बेहतरीन इमारतें, ओपन स्टेज, ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट और चिल्ड्रन पार्क बनाया गया है। इस पार्क में दिव्यांगों का भी खास ख्याल रखा गया है।

इस पार्क के रास्तों में टैक्टिकल लाइट्स लगाई गई हैं, ताकि दिव्यांग लोगों को भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। इस पार्क में गाड़ियों के चलने पर मनाही है लेकिन लोग यहां पैदल चल सकते हैं।

वहीं पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि, ‘इस पार्क से इस गांव की तस्वीर बदल जाएगी। इस पार्क को बनाने का सपना बिना स्थानीय लोगों के सहयोग के पूरा नहीं हो पाता। ये पार्क सबसे पहले यहां के स्थानीय लोगों के लिए है।

अब इस पार्क को देखने के लिए देश-दुनिया भर से लोग आएंगे। इससे स्थानीय लोगों की आर्थिक-सामाजिक स्थिति सुधरेगी.’ आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर इस पार्क की तस्वीरें देख देसी लोगों को विदेश की याद आ रही है।

इस तस्वीर को देखने के बाद लोग अपने- अपने रिएक्शन्स दे रहे है। तो आप अगर केरल जाने वाले है तो इस पार्क का आनंद जरूर लेकर आए क्योंकि जब ये तस्वीर में इतना खूबसूरत लग रहा है तो हकीकत में और भी सुंदर होगा।