जो यात्री रोजाना हरियाणा Roadways से सफ़र करते हैं उनके लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है। क्योंकि अब से हरियाणा Roadways मे सफर करना महंगा हो गया है। बता दे कि अब हरियाणा से उत्तर प्रदेश के लखनऊ तक का सफर पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। अब आपको U.P के लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर और बरेली के लिए पहले से ज्यादा किराया देना होगा।
बता दें कि U.P Roadways ने भी अपनी बसों का किराया बढ़ा दिया है, जिस वजह से U.P के बॉर्डर मे सेवाएं देने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों का भी किराया बढ़ा दिया गया है। अब से आपको लखनऊ के लिए 100 रुपये, सीतापुर के लिए 80 रुपये, शाहजहांपुर और बरेली के लिए 60 रुपये प्रति व्यक्ति किराया बढ़ा दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि अंबाला के छावनी बस अड्डे से रोजाना दोपहर साढ़े तीन बजे अंबाला डिपो से एक बस यात्रियों को लेकर बरेली के रास्ते से होती हुई लखनऊ तक जाती है।
कुछ इस प्रकार होगा नया किराया
स्थान – पहले किराया – अब किराया
लखनऊ 850 रु. 950 रु.
सीतापुर 750 रु. 830 रु.
शाहजहांपुर 650 रु. 710 रु.
बरेली 550 रु. 600 रु.
इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक का कहना हैं कि,”उत्तर प्रदेश में सेवाएं देने वाली बसों का किराया मुख्यालय की ओर से बढ़ा दिया गया है। अब अंबाला से विभिन्न जिलों से होते हुए लखनऊ जाने वाली बस में सफर करने वाले यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा।”