हरियाणा में इस समय में कई डांसर हैं जो बच्चो की जुबान पर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन जब बात मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की आती हैं तो वो सिर्फ़ बच्चों की जुबान पर ही नहीं बल्कि बड़े बूढ़ों की जुबान पर भी चर्चा का विषय बनी रहतीं हैं।

सपना चौधरी के बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों सब दीवाने हैं। उनका कोई भी नया गाना रिलीज होते ही खूब धूम मचा देता है। जैसे अब उनका नया गाना “लहंगा महंगा बंदूक तै” खूब धूम मचा रहा हैं। उनके Fans इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस गाने में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं, क्योंकि उन्होंने इस गाने में काफी सुंदर लहंगा पहना है।

इस गाने को Youtube पर रिलीज़ हुए 2 दिन हो चुके हैं, 2 दिन में ही इस गाने को 1.1 Millions Views और 32000 Like मिल चुके हैं।वैसे इस गाने में सपना अपने पति से एक महंगा लहंगा लाने की बात कह रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने के पहले भी सपना चौधरी का एक और गाना रिलीज हुआ था, जिसे 4 हफ़्ते भर में 7.7 Million से ज्यादा Views मिले हैं।

क्योंकि उनके गानों को सिर्फ़ हरियाणा में ही नहीं बल्कि राजस्थान, यूपी-बिहार और पंजाब में भी खूब पसंद किया जाता हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी Colours के सबसे चर्चित शो Big Boss Season 11 मे भी दिख चुकीं हैं। इस Show मे भी लोगों को उनका देसी अंदाज खूब पसंद आया।