इन दिनों सिर्फ़ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही हरयाणवी गानों का सुनने का शौक बढ़ रहा हैं। हर शादी पार्टी में लोग डीजे पर हरयाणवी गानों पर नाचते नज़र आते हैं। लेकिन एक तरफ़ जहां हरयाणवी गानों का शौक बढ़ता जा रहा हैं वहीं दूसरी तरफ हरयाणवी गानों की कुछ लाइनें लोगों को गलत शिक्षा भी दे रही हैं।
जैसे अभी हाल ही में रिलीज़ हुआ ‘भरी कोर्ट में मारांगे गोली मेरी जान’ गाना लोगों को एक गलत शिक्षा दे रहा हैं। गलत भड़काऊ लाइन होने की वज़ह से यह गाना विवादों में घिरता नजर आ रहा है। इस गाने पर हरियाणा के टोहाना क्षेत्र के एक वकील ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। इस शिकायत में वकील ने कहा है कि यह गाना सीधे सीधे युवाओं को गुंडागर्दी के लिए उकसा रहा है। इसलिए इस गाने को जल्द से जल्द Social Media प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।
बता दें कि इस शिकायत में टोहाना के वकील तरसेम सिंह कैरों ने बताया हैं कि,” पिछले दिनों हरियाणवी गाना ‘भरी कोर्ट में मारांगे गोली मेरी जान.., जज के भी आवेंगे पसीने देखिए’ रिलीज हुआ था। इस गाने में कोर्ट का एक सीन दिखाया गया है। इस सीन में समाज में कोर्ट और जज की गरिमा को ठेस पहुंची है। इस गाने कि गलत लाइन से युवा पीढ़ी पर गलत असर पड़ेगा, इसलिए इस गाने को तुरंत बैन कर देना चाहिए।”
जानकारी के लिए बता दें कि वकील तरसेम सिंह कैरों ने इस शिकायत को DSP हरियाणा, एसपी फतेहाबाद और गृहमंत्री अनिल विज के पास लिखित में भेजा है। दरअसल उन्होंने इस गाने के एक्टर अंकित बालियान, अभिनेत्री फिजा चौधरी, गायक राहुल पुठी, डायरेक्टर अमित बिश्नोई, प्रोड्यूसर गुलशन शर्मा और कंपनी मालिक पवन शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की है।