फरीदाबाद:- पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए थाना सेक्टर 17 पुलिस टीम ने घर से नाराज होकर निकली 18 वर्षीय लड़की को मात्र 17 घंटे में पलवल से बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।
प्रभारी थाना सेक्टर 17 ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की के परिजनों ने उनको शिकायत दी थी कि उनकी अट्ठारह वर्षीय लड़की बिना बताए घर से कहीं चली गई है जिसको काफी जगह तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं लग पा रहा है।
जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर टीम गठित कर लड़की को जल्द बरामद करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
थाना सेक्टर 17 की पुलिस टीम ने अपने सूत्रों के माध्यम से और तकनीकी के माध्यम से पता किया कि लड़की पलवल जिले में है।जिस पर तुरंत टीम पलवल के लिए रवाना हुई और 18 वर्षीय लड़की को पलवल से बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने गुमशुदा लड़की को मात्र 17 घंटे में ढूंढने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।आज पुलिस टीम ने लड़की को उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।