टेलीविजन की सबसे जानी मानी नाम रश्मि देसाई को कौन नहीं जानता आज के समय में, उन्होंने अपने काम से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना बेहद नाम कमाया है। उन्होंने ज्यादा सफलता हासिल की रियलिटी शो बिग बॉस से जिसमे उनके किरदार को जनता द्वारा काफी पसंद किया गया। लेकिन आज के समय में बड़ा नाम बनी रश्मि देसाई ने कैसे हासिल किया ये मुकाम चलिए जानते।
रश्मि देसाई की फैमिली

रश्मि देसाई की पॉपिलेरिटी के पीछे कड़ी मेहनत है। उन्होंने इतना नाम और शोहरत यू ही हासिल नहीं किया इसके पीछे एक कड़ा संघर्ष है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। रश्मि देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को गुजरात में हुआ था। उनके पिता का नाम संजय देसाई और माता का नाम रसीला देसाई है। अफसोस रश्मि देसाई के पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था, जिसके बाद उनका पालन-पोषण उनकी मां रसीला ने किया।
रश्मि देसाई की शैक्षणिक योग्यता

रश्मि ने मुंबई के नरसी मुंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से डिप्लोमा किया है। लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ रश्मि देसाई को एक्टिंग में भी दिलचस्पी हो गई। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने कलर्स टीवी के शो उतरन से अपना नाम बनाया। वही रश्मि देसाई के लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने 12 फरवरी 2012 को अपने मशहूर सीरियल उतरन के सह-कलाकार नंदीश संधू से शादी की थी।
रश्मि देसाई लव लाइफ

शादी तो हो गई लेकिन यह शादी सफल नहीं हो सकी और तीन साल बाद 2015 में उनका तलाक हो गया। सीरियल के अलावा रश्मि देसाई ने छोटी फिल्मों में भी काम किया है। जिनमें से उन्होंने भोजपुरी, असमिया, गुजराती और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। रश्मि ने कम बजट वाली फिल्मों में भी काम किया है। यकीन रश्मि देसाई ने बचपन से ही संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।