साउथ इंडियन फिल्म और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता आशुतोष राणा पिछले वर्ष छठ के मौके पर 54 साल के हो गए थे। अभिनेता आशुतोष का जन्म 10 नवंबर, 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में हुआ था और वहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1995 में टीवी शो ‘स्वाभिमान’ से की थी। जितना वह मूवीज में अपने अभिनेय को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। यही चर्चा उनकी लव लाइफ को लेकर भी रही है। बता दे, आशुतोष ने अभिनेत्री रेणुका शहाणे से शादी की है।
रेणुका थी तलाकशुदा
बता दें, ये वही रेणुका शहाणे हैं जिन्होंने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की भाभी पूजा का किरदार निभाया था। इनकी लव स्टोरी बहुत इंटरेस्टिंग है। दरअसल वह तलाक शुदा थी। इसलिए शादी करना सरल नहीं था। इसके बावजूद आशुतोष ने हार नहीं मानी और उन्होंने रेणुका से शादी करने की कसम खा ली। अभिनेता आशुतोष और रेणुका की पहली मुलाकात निर्देशक हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस छोटी सी मुलाकात में अभिनेता ने उसे पहली बार देखा और पहली नजर में उससे प्यार हो गया। हालांकि इसके बाद दोनों एक दूसरे से नहीं मिले, परंतु बाद में इनकी बात शुरू होने लगी।
बताई अपनी लव स्टोरी
आपको बताते चले, एक इंटरव्यू में अभिनेता आशुतोष ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताया था कि ‘डायरेक्टर रवि राय उनके और रेणुका के साथ एक शो करना चाहते थे। इस मौके का फायदा उठाकर आशुतोष ने रवि से एक्ट्रेस का नंबर मांगा, परंतु इसी बीच उन्हें पता चला कि वह रात्रि में 10 बजे के बाद किसी का फोन नहीं पिक करती हैं। बस फिर क्या था आशुतोष ने आंसरिंग मशीन में एक मैसेज छोड़ दिया। इसके साथ में दशहरे की बधाई का मैसेज भी छोड़ दिया था। इस दौरान उन्होंने अपना नंबर उन्हें नहीं दिया। वह चाहते थे कि अगर रेणुका उनसे बात करना चाहती है तो वह खुद उसका नंबर ढूंढ ले। फिर एक दिन अभिनेता की बहन ने आकर उन्हें बताया कि अभिनेत्री को उनकी दशहरे की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए एक संदेश मिला था।
अभिनेत्री रेणुका ने करा था प्यार का इज़हार
जिसके बाद अभिनेता ने बताया,
कुछ समय तक तो मैसेज का सिलसिला यूं ही चलता रहा और फिर एक दिन एक्ट्रेस ने अपना पर्सनल नंबर दे दिया था। उसी दिन उसे नंबर मिला, रात 10.30 बजे उसने उसे फोन किया और नंबर देने के लिए धन्यवाद दिया। 3 महीने तक फिर फोन पर इसी तरह की बातें होती रहीं। एक दिन रेणुका गोवा में शूटिंग कर रही थीं, इसी बीच अभिनेता ने उन्हें बुलाया और एक कविता सुनाई और इसके बाद रेणुका ने उन्हें आई लव यू कहा और आशुतोष यह सुनकर बहुत खुश हुए।