महामारी के लॉकडाउन के दौरान सभी अपने घरों में और बड़े आयोजन स्कूल कॉलेज संस्थान सभी लगभग बंद है ऐसे में जो सबसे बड़ी दिक्कत आ रही है वह है थैलेसीमिया और गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की व्यवस्था करने में इसीलिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रणदीप पूनिया सीनियर मेडिकल ऑफिसर बीके ब्लड बैंक डॉक्टर विकास शर्मा और महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर समाजसेवी अरोड़ा के सहयोग से बडकल की विधायिका सीमा त्रिखा के प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन आज एनआईटी दो भगत वासु नाम लखानी धर्मशाला में किया गया जिसमें फरीदाबाद के संस्था महावीर इंटरनेशनल यूथ सेंटर, सेफ एंड सिक्योर फरीदाबाद और मेट्रो हॉस्पिटल के सहयोग से 35 रक्त दाताओं ने रक्तदान कर रोटरी थैलासीमिया केयर सेंटर सेक्टर 9 और बीके ब्लड बैंक के मरीजों के लिए रक्तदान किया।
इस कैंप के आयोजक समाजसेवी उमेश अरोड़ा ने भी आज अपना 68 वा रक्तदान करते हुए बताया की रक्त की कमी को देखते हुए श्रृंखलाबद्ध रक्तदान शिविर सभी संस्थाओं के सहयोग से पूरे फरीदाबाद में लॉकडाउन के दौरान लगाए जा रहे हैं जिसमें जो भी व्यक्ति या संस्था लगभग 10 से 15 या 20 यूनिट का कैंप अपने स्थान पर लगाना चाहे ।

उसके लिए दो बसों का इंतजाम किया गया है। जहां भी चाहे वह बस खड़ी करके रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सकता है इस प्रकार श्रृंखलाबद्ध तरीके से अलग-अलग स्थानों पर फरीदाबाद प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।और रक्त की कमी को दूर किया जा रहा है ।

जिसमें रोटरी ब्लड बैंक का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया आज का कैंप उनके अपने साथी समाज सेवी आशीष मंगला जो कि कई सालो से समाज सेवा में अग्रसर थे और विशेषकर कोरोना काल में पहले दिन से पूरे लॉक डाउन में वो रेड क्रॉस और अन्य कई संस्थाओ के साथ सेवा दे रहे थे परन्तु कोरोना की दूसरी लहर में वो बच न पाए और कोरोना की चपेट में आ गए। आशीष सदा ब्लड डोनेशन कैंप में सहयोगी रहा था तो उसकी सबसे अच्छी श्रद्धांजलि रक्तदान शिविर द्वारा ही दी जा सकती है।

आज के कैंप में मुख्य रूप से रक्तदान करने वाले शिबा,कोमल,मनीष, शशिकांत,वैभव, हिमांशु, निखिल, मनीषा, अमित वाधवा, तनु प्रीत, संदीप आधाना, राहुल, सज्जन,नवप्रीत रोहनदीप, पूजा, कमल भाटिया, नवनीत, संदीप सचदेवा, कमल आहूजा, टीना अहूजा, उमेश अरोड़ा, दीपांशु अरोड़ा, विनोद, कृष्ण कुमार करण, विपिन कुमार शर्मा, दिनेश भाटिया, राजेश गुप्ता, हनीश कुमार भाटिया (HKB), महेंद्र पाल भाटिया, प्रदीप सिंह, राहुल कालरा, पवन भारद्वाज, कृतिका भाटिया, दीपिता।

कैंप में मुख्य रूप से उपस्थित विधायिका सीमा त्रिखा ने सभी रक्तदाता और आ कैंप में मुख्य रूप से उपस्थित विधायिका सीमा त्रिखा ने सभी रक्तदाताओं और आयोजकों का विशेष धन्यवाद किया, साथ ही पार्षद मनोज नस्वा, भाजपा नेत्री रेनू भाटिया, राधे श्याम भाटिया, दीपक प्रसाद राजेश वशिष्ठ बिल्लू, शशि कांत, हनीश भाटिया, अमित वधवा, कृष्ण करन,,भारत, सुनील मस्ता, विकास गुप्ता, संदीप चन्दन, प्रदीप, अश्वनी, सोनू चौधरी, आशा भाटिया, मिशन जागृति से प्रवेश मालिक और उनकी पूरी टीम, बन्नूवाल वेलफेयर ग्रुप से राकेश भाटिया रेनू राजन भाटिया, संजीव ग्रोवर, महेश बागा, सुशिल भाटिया, संजय अरोरा, दधीचि देहदान समिति से विकास भाटिया, संजीव गुप्ता, इत्यादि ने अपना पूरा सहयोग किया।