फरीदाबाद, 23 मई। वैश्विक महामारी कोरोना उन्मूलन के लिए सेक्टर-16 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के बाहर कोरोना नाशक गतिमान महायज्ञ का आज यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। यह महायज्ञ आज शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा जिसका जगह-जगह स्वागत कर यज्ञ में आहुतियां डाली गईं। महायज्ञ में कुलदीप सिंह साहनी, टोनी पहलवान, डीपी जैन, जीवन छाबड़ा, रविंद्र मंगला, राकेश वशिष्ठ, सुखबीर मलेरणा, जीवन बेदी, जेजू ठाकुर, अनिल अरोड़ा, सुरेंद्र सांगा, राजू बेदी, एसपी शर्मा, अनिल जैलदार एवं अन्य लोगों ने आहुतियां डालीं।
इस महायज्ञ में सभी के मंगल की कामना की गई और कोरोना महामारी के प्रकोप से लोगों को निजात देने के लिए आहूति डाली गई। कोरोना नाशक गतिमान यह महायज्ञ निरंतर सात दिन चलता रहेगा, जो पूरे शहरभर से निकलता हुआ जन मानस के कल्याण के लिए मानव जाति को बचाने के लिए वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए किया जा रहा है।

डीपी जैन, कुलदीप सिंह साहनी व टोनी पहलवान ने बताया कि यह पद्धति सनातन धर्म से ही चली आ रही है और इस पद्धति के माध्यम से हम अदृश्य शत्रु को आसानी से मार सकते हैं। सतयुग में भी वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए यज्ञ किया जाता था।

यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि हर 100 वर्ष बाद ऐसी महामारी आती है, इससे पूर्व भी महामारी आई हैं। ऐसा सुनने को मिला जैसा कि हमारे बुजुर्गों ने हमें बताया है और इसके लिए हवन पद्धति सबसे अच्छी बताई गई है।

उन्होंने बन्धु-बांधवजनों का आभार प्रकट किया और आशा व्यक्क की कि यज्ञ जोकि हमारी वैदिक संस्कृति की परंपरा रही है, हमें सब कष्टों एवं विघ्न-बाधाओं से मुक्ति दिलाने का कार्य करेगी।