फरीदाबाद,23 मई। आम आदमी पार्टी के हरियाणा सहप्रभारी व सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा है कि फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित सनफ्लैग हॉस्पिटल को सरकार किसी भी कीमत पर निजी हाथों में ना सौंपे अन्यथा इसके दुष्परिणाम होंगे।
आम आदमी पार्टी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से कहा कि पहले ही फरीदाबाद की आबादी को देखते हुए सरकारी अस्पतालों पर मरीजों का काफी बोझ है। जिससे गरीब लोगों को मजबूरी में प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है। वहीं प्राइवेट अस्पताल की मनमानी के किस्से मीडिया के माध्यम से आते रहते हैं।
सनफ्लैग हॉस्पिटल अब पूरी तरह से हरियाणा सरकार की संपत्ति है, बेहतर होगा सरकार इसे निजी हाथों में सौंपने की बजाय सरकारी अस्पताल में इसे तब्दील करें। क्योंकि यह 4 एकड़ जमीन पर बना हुआ है और बड़े सरकारी अस्पताल के लिए जो भवन की आवश्यकता है उस आवश्यकता को भी यह पूरा करता है।

यहीं नहीं इसमें इस्तेमाल होने वाली लगभग सारी मशीनें भी है और इसके सरकारी अस्पताल बन जाने से फरीदाबाद की जनता को बहुत लाभ पहुंचेगा।
पार्टी सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता का कहना है इससे इसे चालू करने में सरकार पर ज्यादा आर्थिक बोझ भी पड़ने वाला नहीं है बस मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करके इसे चालू किया जा सकता है।

उन्होंने कहा इस हॉस्पिटल से संबंधित समाचारों के माध्यम से जो जानकारियां मिल रही हैं। समाचार व मीडिया जगत की बातों को मानें तोसनफ्लैग हॉस्पिटल को निजी हाथों में सौंपने से यह फरीदाबाद की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा होगा।

इसलिए बेहतर होगा सरकार इसे बिना विलंब किए सनफ्लैग हॉस्पिटल को सरकारी अस्पताल बनाने की घोषणा करें ताकि गरीब मजदूर को स्वास्थ्य की अच्छी सेवाएं मिल सके।