हरियाणा सरकार हमेशा से ही एक से दूसरे शहर में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करती है। जिससे कि किसी को कोई दिक्कत ना हो और आसानी से सब आवागमन एक से दूसरी जगह कर सकें। इसी क्रम में अब हरियाणा रोडवेज की 15 मिनी बसें शनिवार से गुरुग्राम और पलवल के विभिन्न रूटों पर चलेंगे।
जिसका शुभारंभ आज परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड से किया है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक पलवल के लिए पांच और गुरुग्राम रूट के लिए 10 बसें चलाई जाएंगी। इन बसों को जहां एक और महिलाएं के लिए चलाया जाएगा, वहीं दूसरी ओर लोकल रूटों पर भी चलाया जाएगा।
इन मिनी बसों के चलने से यात्रियों को एक दूसरे जिले में आसानी आवागमन कर सकेंगे। बता दें, रोडवेज मिनी बसें सफेद और नीले रंग की होंगी। यह बसे वी. ई. कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड कंपनी की हैं।

बता दे, यह 15 मिनी बसें आज बल्लभगढ़ बस डिपो में पहुंची। इसके चलने से शहरी क्षेत्र के यात्रियों को सफर करने के लिए अन्य वाहनों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। कंपनी के अधिकारियों ने यह दावा किया है कि यह बसें बहुत आरामदायक होंगी।

इसकी सीटे बहुत ही आरामदायक है। इसके साथ-साथ यात्री इस बस में फिसल भी नहीं सकते। बसों में इमरजेंसी के लिए भी एक खास बटन बनाया गया है।

बस बनाने वाली कंपनी के अधिकारी मयंक अग्रवाल का दावा है कि इस बस में खास बात यह रहेगी कि बस में बैठने के बाद यात्रियों को सफर करने में बड़ा मजा आएगा।