सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता वाहन कर रहे है ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक फरीदाबाद,23 मई। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। इस दौरान उन गांव पर फोकस किया जा रहा है जहां संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं। इन गांव में प्रचार अभियान के साथ-साथ टेस्टिंग में ट्रैकिंग का अभियान भी तेज किया गया है। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के लिए जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के पांच जागरूकता वाहन जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं।
उपायुक्त यशपाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले काफी कम आए हैं लेकिन इसके बावजूद जब तक संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता हमारा जन जागरूकता अभियान जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि जागरुकता अभियान में हेल्थ विभाग की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, एएनएम, जीएनएम ग्राम पंचायत विभाग के सचिव, पुलिस सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी ग्रामीण क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि साऊंड प्रचार के जरिये लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से आम जनता को बचाव रखने बारे जागरूक किया जा रहा है कि अनावश्यक यात्राओं से बचें। जागरूक बने और स्वस्थ रहें।” “करोना के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सरकार की सभी हिदायतों का पालन करें और एक जागरूक नागरिक बने।” आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की जरूरत है तो राज्य सरकार के 8558893911 और हेल्पलाइन नंबर 1075 पर फोन करें।
एम्बुलेंस सेवा के लिए 108 पर डायल करें और हां याद रखो मास्क आपका सुरक्षा कवच है।” जिन भाइयों ने कोरोना वैक्सीन लगवाना है या अपनी टेस्टिंग करवानी है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर संपर्क करें।
जिला फरीदाबाद के हेल्प लाइन नम्बर 1950, 0129-2221000,2221001,2221002,2221003,2221004 पर भी सम्पर्क करके वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना से सम्बंधित कोई भी प्रशासनिक सहयोग ले सकते है।
आपस में एक दूसरे से 2 गज की दूरी यानी दो लाठी दूर रहकर एक दूसरे से बात करें और करोना को भगाने में भागीदार बने।लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैम्पों में कोरोना की जांच और बचाव के लिए लगाए जा रहे वैक्शीनेशन/टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान प्रशासन द्वारा पूरे जोर से चलाया जा रहा है और जनता भी इस अभियान में बढ चढ कर भागीदार बन रही है । रविवार को यह गाड़ियां रुट नम्बर-1 के गांव
दादसिया ,
किदावाली,
लायपुर ,
भास्कोला,
बदरपुर सैयड,
ताजुपुर, कंवारा,
राजपुर कलां,जसाना,
अलीपुर सीकरगाह,
अमीपुर,सिढोला,
चिरसी,काबुल पट्टी चिरसी, महमूदपुर,
देहकोला,भैंसरावली,भुआपुर,
शाहबाद, फत्तुपुरा, सदपुरा,
तिगांव, मांझावली,लेहंडोला, रायपुर कलां,
अलीपुर,मंझावली
सेखपुरा एम,ओज़माबाद,
घरोरा, घुरासन,
बेला में व रुट नम्बर- 2 के गांव
बुखारपुर,जुन्हेड़ा,
पीएम बद्रोला,बद्रोला,
बहादरपुर,कुराली,चांदपुर ,इमामुद्दीनपुर,शाहजहांपुर,
फैजापुर खादर, अरुआ,सहौपुरा खादर,मोठुका, मोजपुर,अटाली, घरखेड़ा,नरहावली,छांयसा,मोहना,झुग्गी छांयसा,
हीरापुर,नरियाला, अहमदपुर,पन्हेड़ा खुर्द,पन्हेड़ा कलां में ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जागरूक कर रही हैं। इसी तरह रुट नम्बर- 3 के गांव
दयालपुर,पेहफरा,
बहबलपुर,लाडोली, शाहपुर कलां,
फतेहपुर बिलोच, जवान,अटेरना,
सनपेड,डीग ,
पीएम डीग,
सागरपुर,पियाला,
सीकरी,शाहपुर खुर्द,कैलगांव,
जाजरू,खंडावली ,नंगला जोगियान,हरफला,मोहला ,
भानापुर,समयपुर
में और रूट नम्बर- 4 के गांव
पाली,पखैल,
पावटा,जीएम बाद,धौज,आलमपुर, खोरी जमालपुर,सिरोही ,कोंट,मांगर,
सरूरपुर,कुरीशपुर, खेड़ी गुजरान,
नेकपुर, फतेहपुर तगा, टिकरी खेड़ा,मदलपुर,
करनेरा,सिकरोना,काबुलपुर बांगर,
लढियापुरी,फिरोजपुर कलां,
बीजोपुर, ज़कोपुर
सहित कई गावों और विभिन्न कालोनियों में जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।
फोटो संग्लन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करते हुए।