दोस्तों एक कहावत तो आपने सुनी होगी कि सिंपल लिविंग हाई थिंकिंग। ऐसी ही कहावत को आज एक कहानी चरितार्थ करने जा रही है। ऐसी ही कहावत को आज की स्टोरी सही सिद्ध करने जा रही है। दोस्तों जो कहानी इस खबर के माध्यम से हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं। इस कहानी को सुनकर आप पहले तो यही सोचेंगे कि ऐसा तो अक्सर फिल्मों में होता है। ऐसा अक्सर रील लाइफ में होता है रियल लाइफ में ऐसा कभी नहीं होता।
लेकिन दोस्तों आप यह भी कहेंगे महसूस करेंगे कि रील लाइफ भी रियल लाइफ से ही इंस्पायर होकर बनती है। फिल्म भी रियल स्टाइल पर बनती हैं। फिल्में भी आज के दौर में प्रैक्टिकल होती हैं। तो आज इस कहानी को हम आपके सामने बयां करने जा रहे हैं इस कहानी के माध्यम से आप ही कहेंगे कि अगर आप एक वजनदार वृक्ष हैं तो आप झुकेंगे।

यानी कुल मिलाकर कहावत के हिसाब से जो फलदार वृक्ष होता है वही झुकता है। ज्यादातर आंकलन लोगों के पहनावे के हिसाब से करते हैं। उसकी खूबी उसकी हैसियत को हम जब तक नहीं जान पाते जब तक वह हमारे सामने नहीं आती।
कोई अगर गरीब है फकीर है भिखारी है और वह अच्छा पहनावा पहन के आ जाए तो हम सोचेंगे कोई बड़ा इंसान है। और अगर कोई बहुत बड़ा इंसान है और वह फकीर भिखारी बन कर आ जाए तो हम सोचेंगे, उसके पास कुछ भी नहीं है। अभी इस विचार से मिलती-जुलती कहानी हम आपके सामने बताने जा रहे हैं।

और आपको सुनकर बड़ा अच्छा लगेगा इस कहानी को विस्तार से सुनें। किस्सा थाइलैंड का है। दरअसल एक भिखारी जैसा दिखने वाला शख्स थाइलैंड के सिंग बुरी क्षेत्र में स्थित मैक्सिंगबुरीबाइक नाम के शोरूम में फटे कपड़ों में पहुंचा। जिसके बाद सब इसे घुरने लगे उसके पहनावे से हर कोई यही सोच रहा था कि ये कोई भिखारी या फिर मजदूर है।

शख्स ने वहां के मालिक के बारे में पूछा और साथ ही उसने हार्ले डेविडसन गाड़ी खरीदने के बात कही ऐसा सुनते ही सब हंसने लगे और उनका मजाक उड़ाने लगे। शोरूम के मालिक ने उन्हें हार्ले डेविसन दिखाई और उसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए बताया।
व्यक्ति ने बकायदा गाड़ी का मुआयना करते हुए वहीं तुरंत सबके सामने 12 लाख रुपए कैश निकाल कर रख दिए। अब जैसे ही ये वाक्या घटा सब भौंचक्के रह गए, और अब ये ख़बर ख़ूब वायरल हो रही है।