अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप अपने किसी न किसी बयान अथवा क्रियाकलापों के लिए चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्हें एक पाकिस्तानी लड़की ने सुर्खियों में ला दिया है। पाकिस्तान की लड़की ने दावा करते हुए कहा कि उसकी मां और डोनाल्ड ट्रंप में सम्बन्ध थे और इस वजह से वो ट्रंप की बेटी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह युवती दावा कर रही है कि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप उसके अब्बू हैं।
पाकिस्तान स्थित यह युवती मीडिया से बातचीत दौरान कह रही हैं कि डोनाल्ड ट्रंप उसके असली पिता हैं और अब वो अपने अब्बू डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहती है। आपको बता दे कि युवती ने अपने बयानों में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप हमेशा मेरी मां को कहता था कि तुम लापरवाह हो, तुम मेरी बेटी की केयर नहीं कर सकती।
युवती ने मीडिया से कहा कि जब मेरे मां-बाप की लड़ाई हुई थी, उस वक्त मैं बहुत दुखी हुई थी। अब मैं अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहती हूं। वहीं पाकिस्तानी युवती इस वायरल वीडियो में कह रही है कि मैं सबके दिमाग में साफ करना चाहती हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद हूं, मैं मुसलमान हूं और अंग्रेजों के साथ जो अंग्रेज आते हैं वो मुझे देखते हैं कि ये लड़की यहां क्या कर रही है।
मैं इस्लाम पसंद हूं, मैं अमन पसंद हूं। किसी ने मीडिया से बात करते हुए इस युवती का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जिसके बाद से जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है वो लड़की का जमकर मजाक उठा रहा है और खूब शेयर भी कर रहा है। कुछ लोगों ने तो ये तक लिखा है कि ऐसा केवल पाकिस्तान में ही मुमकिन है।
बता दे कि डोनाल्ड ट्रंप ने कुल तीन शादियां की हैं। पहली दो पत्नी से उनका तलाक हो चुका है। फिलहाल इस इस वीडियो से डोनाल्ड ट्रम्प की छवि खराब हो रही है।