जब भी सबसे कठिन परीक्षाओं की बात आती है तो उसमें यूपीएससी का नाम सबसे ऊपर आता है, क्योंकि यह सबसे कठिन परीक्षा में से एक है। अभी कुछ दिन पहले यूपीएससी का रिजल्ट सामने आया है जिसमें काफी सारे हरियाणा के छात्रों ने अपना हुनर दिखाया और सफलता प्राप्त की है। जिसमें आज हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव खरैटी के किसान के बेटे अंकित नैन की कहानी हम आपको बताने वाले हैं।
अंकित ने यूपीएससी में 99वी रैंक हासिल की है। इस मौके पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। अंकित के भाई राहुल ने बताया कि उन का छोटा भाई शुरू से ही पढ़ाई में बहुत होशियार था। पिता बीमार रहते थे, इसलिए जिम्मेदारी निभाते हुए नौकरी की और फिर छुट्टी लेकर यूपीएससी की तैयारी की।
अंकित ने अपनी दसवीं की परीक्षा जुलाना के ही स्कूल से की। लेकिन 11वीं और 12वीं की पढ़ाई हिसार के एक स्कूल से की। 6 महीने पहले ही अंकित का चयन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में म्युनिसिपल सहायक कमिश्नर के पद पर हुआ था। इसके बाद अंकित ने छुट्टी लेकर यूपीएससी की तैयारी की।
अंकित ने 99वी रैंक लाकर पूरे जिले के साथ-साथ पूरे प्रांत का नाम रोशन किया है। अंकित के बड़े भाई ने बताया कि चाहे मेरे पिता बीमार थे लेकिन उन्होंने कभी भी अंकित के लिए कोई कमी नहीं रहने दी। उन्होंने बताया कि अंकित के यूपीएससी में 99 वी रैंक हासिल की है। जिससे उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।