हमारे देश में आए दिन किसी न किसी अधिकारी के घर पर छापा पड़ता है। और उसमें बड़ी भारी रकम वहां से बरामद की जाती है। इसी क्रम में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए वाटर और पावर कंसल्टेंसी सर्विस के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में सीबीआई ने उनके बेटे गौरव सिंगला को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों के गिरफ्तारी के मुख्य वजह गलत तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इसी मामले में 2 में मंगलवार को 19 जगहों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।
इस ऑपरेशन के तहत पहले दिन ही करीब 20 करोड रुपए जब्त किए गए। उसके बाद बुधवार को भी सीबीआई द्वारा इस ऑपरेशन के द्वारा जब्त नगदी की जब गिनती की गई तो रकम करीब 38 करोड़ 38 लख रुपए की जानकारी सामने आई।
इस ऑपरेशन के दौरान जब भारी मात्रा में नगदी को देखा तो जांच एजेंसी ने अधिकारियों की भी आंखें खुली रह गई क्योंकि सर्च ऑपरेशन के दौरान पूर्व सीएमडी के आवास सहित अन्य लोकेशन में करीब 38 करोड़ 38 लख रुपए की नगदी बैंक लॉकर से संबंधित दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूत को जब्त किया गया है।
सीबीआई मुख्य मुख्यालय में कार्यरत अधिकारी के अनुसार वाटर और पावर प्लांट सर्विस के पूर्व सीएमडी राजेंद्र कुमार गुप्ता के खिलाफ जांच एजेंसी ने कई महत्वपूर्ण सबूत खोजे हैं।
जांच के अनुसार सीएमडी ने अपने सर्विस काल यानी 1अप्रैल 2011 से लेकर 31 मार्च 2019 के दौरान अपनी आय से कई गुना अधिक संपत्ति को बनाया है। जो अब जांच एजेंसी के रडार पर है।
राजेंद्र गुप्ता अपनी नौकरी से रिटायर होने के बाद दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते थे। उसी समय उन्होंने काफी संपत्तियों को गलत तरीके से अपने नाम किया।
जांच एजेंसी की तफ्तीश कर्ता को दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकूला, चंडीगढ़,सोनीपत में आरोपी और उसके परिजनों से संबंधित कई बेनामी संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज और प्रॉपर्टी के दस्तावेजों को जब्त किया है। जिसकी जांच जारी है।