पाकिस्तान में एक विज्ञापन को लेकर बहुत बवाल मचा हुआ है। दरअसल, यह एक बिस्कुट का विज्ञापन है। इस विज्ञापन में मॉडल महविश हयात पारंपरिक कपड़ों में डांस करते हुए विज्ञापन वाले बिस्कुट को देश का बिस्कुट बता रही हैं। वहीं इस बिस्कुट के विज्ञापन को अश्लील बताया जा रहा है। विरोध कर रहे लोग इस विज्ञापन में महविश के किए डांस को मुजरा बता रहे हैं। इस विज्ञापन को लेकर विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं।
पाकिस्तान के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस ऐड को अश्लील करार दे डाला है। उनका कहना है कि इस ऐड में कुछ चीजें ऐसी हैं जो अश्लील हैं और इसकी वजह से देश में लोग डरे हुए हैं। दरअसल सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस बात पर आपत्ति है कि ऐड को बॉलीवुड के आइटम नंबरों की तर्ज पर तैयार किया है।
उनका कहना है कि विज्ञापन में पाकिस्तान के चार प्रांतों की झलक देखने को मिल रही है। महविश इस एडवरटाइजमेंट में डांस कर रही हैं और उनके साथ कुछ पुरुष भी हैं। इसी बात से सामाजिक कार्यकर्ता नाराज हैं।
सोशल मीडिया पर विज्ञापन का वीडियो जारी होने के साथ ही एक नई बहस शुरू हो गई। एक ग्रुप ने जहां विज्ञापन को अश्लीलता के दायरे में करार दिया तो वहीं दूसरे ग्रुप ने उसका करारा जवाब दिया है।
उसका कहना है कि अब कलाकार की स्वतंत्रता भी सुरक्षित नहीं रही। वहीं चैनल्स से कहा गया है कि वह अश्लील कंटेंट को टेलीकास्ट न करें। इस निर्देश को जारी करने के एक दिन बाद ही ऐड को बैन कर दिया गया है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्री अली मोहम्मद खान ने भी एक ट्वीट किया जिसमें इस ऐड का जिक्र था। ट्वीट में उन्होंने इमरान को टैग किया है। उनका कहना है कि पीएम भी उन बातों को इजाजत नहीं देते हैं जो इस्लाम के विरूद्ध हैं। मोहम्मद खान की मानें तो ऐसी बातें समाज को बर्बाद करती हैं और इनका युवाओं पर गलत असर होता है।