शादी का जोड़ा पहने, आभूषणों से लदी एक नई-नवेली दुल्हन पर मतगणना स्थल पर पहुंची तो हर होई देखता ही रह गया। ये थीं पूनम शर्मा जिन्होंने जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद अपने जीवन साथी का जयमाला पहनाई। दरअसल रामपुर की मिलक तहसील में शादी के मंडप में बैठी एक दुल्हन को उस समय दोहरी खुशी मिली जब बीडीसी सदस्य पद पर उसकी जीत की घोषणा की गई।
जैसेे ही दुल्हन को पता चला कि वह चुनाव जीत गई है तो वह जयमाला की रस्म बीच में छोड़ मतगणना स्थल पहुंची और शादी के जाेड़े में ही जीत का प्रमाणपत्र हासिल किया है। ऐसा पहला मामला सुनने को मिला जब शादी के दिन ही यूपी पंचायत चुनाव में दुल्हन जीत गयी हो और वो दुल्हन के जोड़े में सर्टिफिकेट लेने पहुंच गई। आपको बता दे कि मामला रामपुर के मिलक तहसील के गांव मोहम्मदपुर जदीद का है। जहां पर बारात यूपी के बरेली से आई हुई थी।

शादी का मंडप सजा हुआ था और दुल्हन पूनम अपनी शादी की रस्में पूरी कर रही थी। उसी दौरान उसे यह पता चला कि पंचायत चुनाव में वो जीत गई है, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और शादी की रस्मों को बीच में ही रोककर सीधे पहुंच गई मतगणना स्थल।

पूनम ने यूपी पंचायत चुनाव में बीडीसी पद पर मैदान में थी। रविवार को मतगणना शुरू हुई और उन्हें 601 मत मिले। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी शंकुन्तला को 31 मतों से पराजित किया है।आरओ ने सर्टीफिकेट देते हुए बधाई दी। इसके बाद तमाम लोगों ने जीत और शादी की मुबारकवाद दी।

उसके बाद पूनम अपने शादी के मंडप में पहुंचकर अधूरे रस्म को पूरा कर विदाई होके अपने ससुराल पहुंची। हालांकि पूनम के जितने के बाद उसकी शादी चर्चे में आ गयी है। हर जगह इस शादी की चर्चा हो रही है और इसी के साथ दुल्हन पूनम की भी जीत खुशी मनाई जा रही है।