कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे की मदद करने वालों की एक से बढ़कर एक कहानियां सामने आई हैं। ऐसी ही मिसाल रांची के देवेंद्र कुमार शर्मा ने पेश की है। देवेंद्र ने अपने दोस्त की जान बचाने के लिए कार से 24 घंटे में 1300 किलोमीटर से अधिक दूरी का सफर तय कर ऑक्सीजन पहुंचाई। देवेंद्र को 24 अप्रैल रात को रांची में वैशाली गाजियाबाद में रहने वाले संजय सक्सेना का फोन आया कि कोविड-19 पॉजिटिव राजन के लिए ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है।
बस एक दिन की ही ऑक्सीजन बची है और आगे कहीं से भी कुछ इंतजाम नहीं हो पा रहा है। संजय सक्सेना के घर पर ही राजन का इलाज चल रहा है। इस बीच बोकारो में रहने वाले देवेंद्र को दोस्त की जान को खतरा होने की बात पता चली तो वह ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में जुट गए। इस दौरान उन्होंने बोकारो में कई प्लांट और सप्लायर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बिना खाली सिलेंडर के कोई भी ऑक्सीजन देने को तैयार नहीं हुआ।

हालांकि इसके बाद भी देवेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और फिर उनका प्रयास रंग लाया। इसके बाद एक अन्य मित्र की मदद से बियाडा स्थित झारखंड इस्पात ऑक्सीजन प्लांट के संचालक से संपर्क कर उन्हें परेशानी बताई तो वह तैयार हो गया।

उसके बाद सीधा 14 सौ किलोमीटर का सफर तय करते हुए नोएडा पहुंचा और अपने दोस्त की जान बचाई। देवेंद्र ने बताया कि अगर वह कुछ देर और ना आता तो शायद वो अपने दोस्त को ना बचा पाता। उन्होंने बताया “शनिवार रात को मेरे पास फोन आया कि राजन की तबीयत काफी बिगड़ रही है

और एक सिलेंडर जो हमारे पास था ऑक्सीजन का वह खत्म होने वाला है यहां पर हॉस्पिटल में बेड का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। ऐसे में देवेंद्र की खूब तारीफ हो रही है जिन्होंने खुद की परवाह न करते हुए अपनी दोस्त की जान बचाई है।