सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिनों इंसान और जानवर की दोस्ती की कहानी सुर्खियां बटोरती रहती है। मगर कुछ कहानियां ऐसी होती है, जो हर किसी के दिल को छू जाती है। एक ऐसा ही मामला इन दिनों दुनिया में बड़ी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इस वाकये के बारे में सुनकर आपके भी हैरत में पड़ जाएंगे। दरअसल एक शख्स ने कुछ बिल्लियों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगी दी। रिपोर्ट के अनुसार, पैराडाइज आईलैंड के पास एक डूबते जहाज में किसी ने चार बिल्लियों को छोड़ दिया था।
जब नेवी वहां पहुंची तो उन्होंने इन मासूम जानवरों को बचाने के लिए गहरे पानी में बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च कर दिया। बताया जा रहा है कि इस शिप पर आग लगने के कारण बड़ा सा सुराख हो गया था, जिससे यह शिप पानी में धीरे-धीरे समा रही थी। डिफेंस डिविजन के अफसर Wichit Pukdeelon ने जब अपने कैमरा को ज़ूम कर देखा तो पाया कि जलते जहाज में चार बिल्लियां भी थी। उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था।

उन्हें डूबता देख थाई नेवी के 25 साल के Thatsaphon Saii ने अपनी बोट से छलांग लगाकर इन चार बिल्लियों को बाहर निकाला। आपको बता दे कि थाईलैंड के Koh Adang आइलैंड के पास इस जहाज में आग लगी थी. इसमें मौजूद 8 क्रू मेम्बर्स को किसी तरह सुरक्षित निकाल लिया गया था।

जब थाई सेना ने जहाज में हो रहे तेल की लीकेज की जांच की तब इन बिल्लियों को देखा गया जो डूब रही थी। जलते हुए शिप से दिलेरी दिखाते हुए सेलर्स ने चारों बिल्लियों को सुरक्षित निकाल लिया।

इन्हें नेवी के अफसरों ने अपने शिप पर खाने-पीने की चीजें भी दी। तस्वीरों में नेवी के सेलर्स अपने कंधों पर बिल्लियों के साथ समुद्र के गहरे पानी में तैरते दिखाई दे रहे हैं। उसके बाद सोशल मीडिया पर जवान की खूब तारीफ हो रही है।