देश में पेट्रोल-डीजल के दामों ने इन दिनों आग लगी हुई है। कई स्थानों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रतिलीटर तक बिक रहे हैं। ऐसे में देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती मांगों पर नकेल लगाने की मांग की जा रही है। क्योंकि इससे आम लोगों की जेब पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है लेकिन अगर भारत के अलावा अन्य देशों की बात करें तो कई देश ऐसे हैं जहां मात्र 2 रुपये, 4 रुपये और 10 रुपये प्रतिलीटर तक पेट्रोल-डीजल मिल रहे हैं।
जी हां दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ऑयल रिच कंट्री वेनेजुएला में हैं। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 65 पैसे है। लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला करीब दो साल से आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। ऑयल रिच देश को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए जनता सरकार के खिलाफ खड़ी है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें गिरने के चलते यहां आर्थिक संकट खड़ा हुआ है।

ये देश दुनिया के बड़े ऑयल प्रोड्यूसर में से हैं और यहां तेल पानी से भी सस्ता है। वेनेजुएला के बाद सस्ते पेट्रोल के देश में नंबर आता है ईरान का। इस देश में 1 लीटर पेट्रोल के लिए लोगो 4 रुपए 50 पैसे चुकाने पड़ते हैं। ईरान में भी पेट्रोल का भंडार है। लेकिन अगर कीमत को वेनजुएला से कम्पेयर करें तो ये काफी महंगा है। अल्जीरिया देश में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 25.49 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

कुवैत में करीब 10,000 करोड़ बैरल तेल भंडार हैं और यही कारण है की कुवैत में पेट्रोल बाकी देशों के मुकाबले सबसे सस्ता है। हालांकि साऊदी अरब से कुवैत में तेल की कीमत ज्यादा है। कुवैत में इस वक्त 1 लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 23.38 रुपए है। दुनिया के अमीर देशों में से एक है, इस अमीर देश में पैट्रोल 0.24 डॉलर या 16.32 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिलता है।

सऊदीअरब में तेल के भण्डार भरे हैं और इसी कारण यहाँ पेट्रोल काफी सस्ता है। वहीं अफ़्रीकी देशों में गरीबी काफी ज्यादा है। दक्षिण पश्चिम अफ़्रीकी देश अंगोला में पेट्रोल भारत के मुकाबले तो काफी सस्ता है। यहां एक लीटर पेट्रोल के बदले आपको 17 रुपए 82 पैसे देने होंगे।