भारत में टिक-टॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया। इसको लेकर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा और निजता का उल्लंघन का हवाला देकर इन ऐप्स को बैन किया। इसमें से सबसे लोकप्रिय ऐप टिक टॉक को बैन करने को लेकर कई सवाल उठाए गए। लेकिन समय समय पर टिक टॉक पर अश्लीलता फैलाने और डेटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं।
मिस्र की एक अदालत ने समा-एल मासरी के सोशल मीडिया पोस्ट्स अश्लील करार देते हुए उन्हें व्यभिचार और अनैतिक आचरण ने मामले में दोषी पाया है। बता दें कि समा को अप्रैल में उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स, फोटोज और वीडियो की जांच के बाद गिरफ्तार किया गया था।
उनके कॉन्टेंट को उत्तेजक मानते हुए यह सजा सुनाई गई है। वहीं, समा का कहना है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेंगी। समा का टिक-टॉक अकाउंट भी था जो फ़िलहाल सस्पेंड है।
हालांकि उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट अभी भी चालू है जिस पर 3 मिलियन से ज्यादा फ़ॉलोवर्स हैं। इजिप्ट में इस एक हफ्ते में 6 टिकटॉक स्टार्स को अरेस्ट किया गया। सभी को अश्लीलता फ़ैलाने के लिए अरेस्ट किया गया है।
बता दें कि मिस्र में महिलाओं के लिए इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसी सोशल मीडिया मंचों पर तस्वीरें और वीडियो डालना भी अब गुनाह माना जाने लगा है। फिलहाल अरेस्ट होने के बाद कई महिला संगठनों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। उनका कहना है कि इन वीडियोज में कुछ भी अश्लीलता नहीं है।
ऐसे में इन्हें अरेस्ट करना गलत है। जब कोर्ट में इस वीडियो को प्ले किया गया तो इसे भड़काऊ बताया गया और कोर्ट ने कहा कि इस वीडियो लोगों को उकसाया जा रहा है। खैर आगे की कार्यवाई जारी गई। देखना होगा कि समा के अपील के बाद कितना असर होता है।