जहां पूरे देश में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है वहीं कुछ देशों में लॉक डाउन लगा दिया गया है। ऐसे में घर में ही लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई तस्वीर वायरल होती रहती है इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जो बेहद ही मजेदार थी।
जहां सड़को पर लोग नहीं दिखे लेकिन बकरे जरूर दिख रहे है वो सोशल डिस्टेंससिंग के साथ। जी हां यूके के वेल्स में अभी तक सैलून खोलने पर फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वेल्स से कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों ने दुनिया का ध्यान खींचा है। इसमें एक सैलून के बाहर बकरे बाल कटवाने पहुंचे दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें कई बार शेयर की गई है। ये मजेदार तस्वीर वेल्स के लंडून्दा से सामने आई।

यहां खाली सड़कों के सैलून के बाहर चार बकरे बाल कटवाने पहुंचे। ये सभी बकरे बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग भी अपना रहे थे। वो एक कतार में खड़े होकर अपने बाल कटवाने का इंतजार कर रहे थे।

वैसे तो कई जगहों पर सलून अभी भी नहीं खुले है लेकिन लगता है लॉक डाउन में बढ़े इन बकरों के बाल कटवाना ज्यादा जरूरी हो गया है। बकरों पर वहां मौजूद शख्स की नजर पड़ी जिन्होंने ये तस्वीर शेयर की है और देखते ही देखते खूब वायरल हो गयी। उसने देखा कि सभी बकरे पार्लर के बाहर खड़े थे। सामने वाला बकरा तो इन्तजार करते हुए बैठ गया था।


बाकी तीन उसके बीच सोशल डिस्टेंसिंग में खड़े थे। आपको बता दे कि ये बकरे शहर से काफी दूर रहते है लेकिन सड़कें अब खाली हो गयी है और ये बकरे वेल्स के सड़कों और आ पहुंचे है। लोगों ने इस तस्वीर को देख कर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही कहा कि वो भी अपने लुक से परेशान हो गए है।