हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है इस मौके पर पूरी दुनिया व हमारे देश के लोगों में पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने का काम किया जाता है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी जिले में कई सामाजिक संस्थाओं ने पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण किया व लोगो को भी पेड़ लगाने व उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
अरूणाभा वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज 5 जून को ” विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में 251 वृक्षों का रोपण किया गया और उसके सुरक्षा की व्यवस्था की गई ।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने बताया कि संस्था ने 22 जून से 22 जुलाई तक वन महोत्सव माह का आयोजन किया है । जिसमें फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में 1000 पौधा लगाने का निर्णय लिया गया है ।

उन्होंने बोला कि मौजूदा हालात को देखते हुए सभी लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए और उसका संरक्षण करना चाहिए ताकि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके और उन्हें ऑक्सीजन की कमी ना हो ।

इस अवसर पर डॉक्टर आर .के. श्रीवास्तव , कुणाल गुप्ता , निकिता , निखिल , सारथी , कीर्ति आदि लोग मौजूद रहे । संस्था की ओर से पीपल , नीम , बरगद जैसे पेड़ों को लगाने का आवाहन किया गया ।