भारत में महामारी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में हैं। फरवरी और मार्च में कोविड-19 के दैनिक मामले और मौत के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जो अब डराने लगी है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों को भीड़भाड़ में जाने से बचने और मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।
इस बीच मुंबई पुलिस ने मास्क लगाने को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अनोखा कदम उठाया है। एक जोकर के सहारे लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
दरअसल, मुंबई पुलिस की ओर से एक मीम शेयर किया गया है, जो कि हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ का है। ये मूवी साल 2019 में रिलीज की गई थी। इस मीम से पुलिस मास्क पहनने को लेकर जागरुकता फैलाने का काम कर रही है।
ताकि लोग सुरक्षित रहें और कोरोना को जल्द से जल्द फैलने से रोका जा सके। मुम्बई पुलिस द्वारा शेयर की गई फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि फ़ोटो में एक जोकर शीशे के सामने खड़ा है और मास्क पहने दिख रहा है।
इसी के साथ शीशे में एक मैसेज लिखा हुआ है ‘मास्क पहने रखे हैप्पी फेस’। वहीं वायरल हुई तस्वीर को लेकर लोग तरह तरह के रिएक्शन्स दे रहे है और साथ ही मुम्बई पुलिस की ऐसी अनोखी पहल की खूब तारीफ कर रही है।
मुंबई पुलिस ने फिल्म के बेस्ट डायलॉग का भी इस्तेमाल किया है। पोस्ट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है, ‘क्या ये मैं हूं या क्या ये पागलपन से बाहर है? सुरक्षा को लेकर गंभीर क्यों नहीं हैं?’ बता दे कि कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर ने भारत के लोगों की जिंदगी पटरी से उतार दी है। आए दिनों कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या और मरीजों में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।