विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनजीओ पहचान ने मानव सेल सेवा समिति, पर्यावरण संस्था के साथ मिलकर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 8 में आम, जामुन, नीम, कनेर व 11 पौधे लगाकर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। इस अभियान में एनजीओ पहचान, प्रकूर्थी संस्था, मानव सेवा समिति जैसे संस्थान शामिल रही।
मानव सेवा समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में पेड़ पौधों का होना बेहद आवश्यक है। चारों तरफ हरियाली रहेगी तो आसपास का वातावरण 20 वर्ष रहेगा।
इसी उद्देश्य से आज पौधारोपण किया गया है तथा आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। अब आगे इन संस्थाओं की ओर से 10 जून को 11 वट के पौधे मंदिर व पार्क में लगाकर उन्हें एक-एक पदाधिकारी को वृक्ष बनाने के लिए गोद दिया जाएगा।
प्रकूर्थी संस्था के संस्थापक रमा ने बताया कि पिछले दिनों महामारी के चलते ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली ऐसे में सभी लोगों को आगे आकर पौधे लगाने चाहिए तथा इस मुहिम में आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर एनजीओ पहचान की संस्थापक अनिला बंसल, महिला पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल मीनू वर्मा, प्रकूर्थी की संस्थापक रमा सरना, मानव सेवा समिति के संस्थापक कैलाश शर्मा, अमर बंसल, अरुण बजाज, भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार अग्रवाल, विनीता गुप्ता, हरमीत कौर आदि उपस्थित रहे।